December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कुछ दिन सुस्ताने के आज फिर गरजा एमडीडीए का बुलडोजर,मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने देहरादून मे तीन जगह अवैध प्लाॅटिंग की ध्वस्त।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी के निर्देशानुसार विभाग लगातार अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है इसी कडी मे आज राजधांनी मे तीन जगह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।सबसे पहले टिम ने-देहराखास में हैप्पी स्वीट शॉप के जकात अनिल गर्ग द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग कर ली गयी थी जिसे आज संयुक्त सचिव के आदेशानुसार ध्वसत कराया गया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल एवं सुपरवाइजर प्रेम लाल पैन्यूली व संजीव कुमार शामिल रहे।

2-शिमला बायपास पर नया गांव में पेलियो चौकी के नजदीक कुसुम रवार, मेहताब, विजेंद्र भंडारी व अन्यों ने 9 से 10 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर ली थी जिसे आज संयुक्त सचिव महोदय के आदेशुनसार ध्वस्त कराया गया। टीम में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता मनीष रावत आदि शामिल रहे।

3-सी-15 टर्नर रोड पर इरफान एवं आदेश के द्वारा 4 से 5 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग कर ली जिसे भी ध्वस्त कराया गया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल आदि शामिल रहे।

You may have missed

Share