
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी के निर्देशानुसार विभाग लगातार अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है इसी कडी मे आज राजधांनी मे तीन जगह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।सबसे पहले टिम ने-देहराखास में हैप्पी स्वीट शॉप के जकात अनिल गर्ग द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग कर ली गयी थी जिसे आज संयुक्त सचिव के आदेशानुसार ध्वसत कराया गया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल एवं सुपरवाइजर प्रेम लाल पैन्यूली व संजीव कुमार शामिल रहे।
2-शिमला बायपास पर नया गांव में पेलियो चौकी के नजदीक कुसुम रवार, मेहताब, विजेंद्र भंडारी व अन्यों ने 9 से 10 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर ली थी जिसे आज संयुक्त सचिव महोदय के आदेशुनसार ध्वस्त कराया गया। टीम में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता मनीष रावत आदि शामिल रहे।

3-सी-15 टर्नर रोड पर इरफान एवं आदेश के द्वारा 4 से 5 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग कर ली जिसे भी ध्वस्त कराया गया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल आदि शामिल रहे।

More Stories
दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के 359वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढत बाजार के तत्ववाधान में भव्य नगर का आयोजन
मुख्यमंत्री धामी ने सांसद खेल महोत्सव-2025 के समापन समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीम को किया सम्मानित
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधड़ी करने एवं धनराशि हड़पने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार