August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, एण्टी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए.एच.टी.यू.) द्वारा बाल भवन रायपुर में जाकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनांक 20-05-2025 को प्रभारी निरीक्षक AHTU द्वारा बाल भवन आमवाला तरला, रायपुर में उत्तराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा अयोजित राज्य स्तरीय शिविर में जाकर बाल / मानव तस्करी, बाल यौन शोषण एवं बच्चों व महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों जैसे संवेदनशील मुद्दों पर उत्तराखण्ड के सभी जनपदों से आये छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान उक्त सभी संवेदनशील पहलुओं पर विस्तृत चर्चा कर बच्चों व महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों से सामाजिक, शैक्षिक, और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों, साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव तथा टोल फ्री नम्बरों डायल 112, 1098, 1090 व 1930, के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को सजीव उदाहरणों और केस स्टडीज़ के माध्यम से वास्तविक जीवन की समस्याओं को समझाया गया, साथ ही, एएचटीयू टीम ने छात्रों को इन मुद्दों के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने और समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के द्वारा छात्रों द्वारा उपस्थित अधिकारियों के समक्ष प्रश्नों के माध्यम से अपनी शंकाओं को रखा, जिसका उपस्थित अधिकारियों द्वारा जवाब देते हुए उनकी शंकाओं को दूर किया तथा समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

You may have missed

Share