
मसूरी के माल रोड पर वीआईपी गाडियो के काफिले मे चल रहे गार्डो ने स्थानीय व्यापारियों के साथ मारपीट और दुकान के सामान बाहर फैकने की सूचना के बाद मसूरी के व्यापारी और स्थानीय जनता ने सडक पर धरना दिया प्राप्त सूचना के अनुसार हिमाचल और उत्तर प्रदेश नम्बर की गाडीयो के साथ चल रहे कुछ गार्डो ने मसूरी के माल रोड पर भीम पुण्डीर और राजीव अग्रवाल की दुकाम मे घुसकर मार पीट और दुकानो मे तोडफोड कर दी जिसकी सूचना व्यापारीयो ने तत्काल पुलिस को दी लेकिन पुलिस घंटो बाद मौके पर पहुची जिस पर व्यापारीयो आपत्ति जताते हुए और पुलिस पर मारपीट करने वाले गार्ड की तरफदारी करने का आरोप लगाते हुए सडक पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया फिलहाल पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुचकर बीच बचाव कर मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे है।

More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !