August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मसूरी के माल रोड पर वीआईपी के गार्डो और स्थानीय लोगो के बीच कहासुनी के बाद गार्डो ने दुकानो मे घुसकर की मारपीट, दुकानदारो ने लगाया दुकानो मे तोडफोड का आरोप पुलिस चौकी के बाहर व्यापारीयो का प्रदर्शन,पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप।

मसूरी के माल रोड पर वीआईपी गाडियो के काफिले मे चल रहे गार्डो ने स्थानीय व्यापारियों के साथ मारपीट और दुकान के सामान बाहर फैकने की सूचना के बाद मसूरी के व्यापारी और स्थानीय जनता ने सडक पर धरना दिया प्राप्त सूचना के अनुसार हिमाचल और उत्तर प्रदेश नम्बर की गाडीयो के साथ चल रहे कुछ गार्डो ने मसूरी के माल रोड पर भीम पुण्डीर और राजीव अग्रवाल की दुकाम मे घुसकर मार पीट और दुकानो मे तोडफोड कर दी जिसकी सूचना व्यापारीयो ने तत्काल पुलिस को दी लेकिन पुलिस घंटो बाद मौके पर पहुची जिस पर व्यापारीयो आपत्ति जताते हुए और पुलिस पर मारपीट करने वाले गार्ड की तरफदारी करने का आरोप लगाते हुए सडक पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया फिलहाल पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुचकर बीच बचाव कर मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे है।

You may have missed

Share