मसूरी के माल रोड पर वीआईपी गाडियो के काफिले मे चल रहे गार्डो ने स्थानीय व्यापारियों के साथ मारपीट और दुकान के सामान बाहर फैकने की सूचना के बाद मसूरी के व्यापारी और स्थानीय जनता ने सडक पर धरना दिया प्राप्त सूचना के अनुसार हिमाचल और उत्तर प्रदेश नम्बर की गाडीयो के साथ चल रहे कुछ गार्डो ने मसूरी के माल रोड पर भीम पुण्डीर और राजीव अग्रवाल की दुकाम मे घुसकर मार पीट और दुकानो मे तोडफोड कर दी जिसकी सूचना व्यापारीयो ने तत्काल पुलिस को दी लेकिन पुलिस घंटो बाद मौके पर पहुची जिस पर व्यापारीयो आपत्ति जताते हुए और पुलिस पर मारपीट करने वाले गार्ड की तरफदारी करने का आरोप लगाते हुए सडक पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया फिलहाल पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुचकर बीच बचाव कर मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे है।
More Stories
दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,
मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात राकेश देवली ने की अपनी सेवा आयु पूर्ण, पुष्कर सिंह धामी सहित पुरे स्टाफ ने दी अपनी शुभकामनाये!
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,