August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

27 वर्षों से फरार 5 हजार रू0 का इनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अभियुक्त को पुलिस ने सीतापुर उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशो पर वांछित/ईनामी अभियुक्तों की धरपकड हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानो में टीमें गठित कर वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशो के क्रम में कोतवाली डालनवाला पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय में विचाराधीन वाद सं0- 3386/09, जिसमें अभियुक्त अनूप मिश्रा के विरूद्व वर्ष 1997 में कोतवाली डालनवाला पर मारपीट, गाली-गलौच तथा जान से मारने की धमकी के सम्बंध में मु0अ0सं0- 38/97 धारा- 323/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग में न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित होने के बाद से ही अभियुक्त न्यायालय के समक्ष पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था, जिसके विरूद्व न्यायालय द्वारा पूर्व में गैर जमान्ती वारण्ट जारी किये गये थे, परन्तु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर न्यायालय द्वारा वर्ष 2011 में अभियुक्त को मफरूर घोषित किया गया था तथा पूर्व में एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सर्विंलांस तथा मैनुअल पुलिसिंग के जरिये जानकारियां एकत्रित की गई, तो अभियुक्त के अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये सीतापुर, उत्तरप्रदेश मे छुपे होने की पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सीतापुर जाकर अभियुक्त के सम्बंध में गोपनीय रूप से जानकारियां एकत्रित की गई तथा दिनांक- 20-01-2025 को फरार अभियुक्त अनूप मिश्रा को कजियाना मोहल्ला निकट शेल्टर हाउस सीतापुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

अनूप मिश्रा पुत्र प्रहलाद नारायण मिश्रा नि0- 60 जेल रोड, सीतापुर हाल पता- 232 एम०डी०डी०ए० कालोनी, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 64 वर्ष

*पुलिस टीम:-*

1- नि० मनोज कुमार मैनवाल, प्रभारी कोतवाली डालनवाला, देहरादून
2- व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी, कोतवाली डालनवाला
3- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह राणा,
4- का0 विजय सिंह,
5- का0 जसवीर कुमार,
6- हे0कां0 किरण (एसओजी)

 

You may have missed

Share