थाना मसूरी पर 112 कन्ट्रोल रूम ने बताया कि होटल सन व्यू आर्ट बज चमन स्टेट से द्वारा फोन सूचना मिली है कि उनके होटल मे एक व्यक्ति दिनांक 12.08.2023 को सायं से ठहरा था ,जो अपने कमरे में अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा है । इस पर थाना मसूरी से उ0नि0 शोएब अली को मय फोर्स के मौके पर होटल आर्ट बुज चमन स्टेट में भेजा गया । जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को अविलम्ब 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी ले गये जिसे डाक्टरों द्वारा चैक करने के उपरान्त मृत घोषित कर दिया गया। मृत्यु के कारणों की जानकारी हेतु मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरनेशन हास्पिटल देहरादून भिजवाया जा रहा है। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता मृतक – क्षितिज मल्होत्रा पुत्र प्रवीण मल्होत्रा निवासी राजपुर रोड़ देहरादून उम्र -32 वर्ष
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद