August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

चार साल से वांछित, दस हजार का इनामी ठग गिरफ्तार, गाँडीया दिलाने के नाम पर की थी ठगी

*दिनांक 20 मार्च 2018* को कोतवाली नगर में *वादी अमरीश सिंह पुत्र धर्म पाल सिंह निवासी विंग नंबर 7 प्रेम नगर देहरादून* के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई अभियुक्त देवेंद्र पुत्र सतीश निवासी गंगोह सहारनपुर, मनप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी चंडीगढ़ एवं सोनू निवासी करनाल द्वारा एक्सीडेंटल गाड़ियां सस्ते दामों में दिलाने के के नाम पर धोखाधड़ी से *ढाई लाख रुपए* हड़प लेने के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 138/18 धारा 420/120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना अभियुक्त देवेंद्र एवं अभियुक्त मनप्रीत सिंह के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। अभियुक्त शिव कुमार उर्फ सोनू पुत्र साहब सिंह निवासी खेड़ी मानसिंह थाना इंद्री जिला करनाल का पूरा नाम पता विवेचना में प्रकाश में आया अभियुक्त शिव कुमार उर्फ सोनू बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जो कि घटना के बाद से ही लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था अभियुक्त शिव कुमार उर्फ सोनू की गिरफ्तारी के प्रयास में माननीय न्यायालय से NBW एवं धारा 82 सीआरपीसी वारंट प्राप्त कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी।

——————————————————————-
विगत 4 वर्ष से फरार वांछित अभियुक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* के द्वारा *₹10000 का इनाम घोषित किया गया* तथा वांछित की गिरफ्तारी हेतु ब्रीफ करते हुए आदेशित किया गया था। * पुलिस अधीक्षक नगर एवं * क्षेत्राधिकारी नगर * के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर* के द्वारा वांछित उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। गठित टीम के द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर उच्च कोटि की पतारसि सुरागरसी करते हुए लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बादस्तूर फरार चल रहा था। गठित पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई की वांछित *अभियुक्त शिव कुमार उर्फ सोनू विगत कुछ वर्षों से करनाल हरियाणा में रह रहा है जिसके पश्चात दिनांक 14 सितंबर 2022 को गठित पुलिस टीम के द्वारा वांछित अभियुक्त शिव कुमार उर्फ सोनू को सेक्टर 4 करनाल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।*

*नोट*- अभियुक्त के विरुद्ध लाडवा, कुरुक्षेत्र हरियाणा में धोखाधड़ी के विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।

*नाम पता गिरफ्तार वांछित अभियुक्त*-
1-शिव कुमार उर्फ सोनू पुत्र साहब सिंह निवासी खेड़ी मानसिंह थाना इंद्री जिला करनाल हरियाणा

*पुलिस टीम*

1- प्रभारी निरीक्षक श्री विद्या भूषण नेगी
2- SSI श्री प्रमोद शाह
3- SI आशीष रावत
4- HCUT मनीष कवि
5- कांस्टेबल विश्वास
6- कांस्टेबल किरण कुमार एसओजी

You may have missed

Share