September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोटद्वार शहर को स्मार्ट पुलिसिंग के तहत स्मार्ट सिटी बनाने की ओर पौड़ी पुलिस का एक सफल प्रयास -कोटद्वार शहर में चप्पे चप्पे पर रहेगी आधुनिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार शहर को स्मार्ट पुलिसिंग के तहत स्मार्ट सिटी बनाने की ओर पौड़ी पुलिस का एक सफल प्रयास
-कोटद्वार शहर में चप्पे चप्पे पर रहेगी आधुनिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी
-बॉर्डर क्षेत्र में लगे एएनपीआर कैमरों से शहर में आने वाले संदिग्ध वाहनों की नम्बर प्लेट से आसानी से मिल सकेगी वाहन स्वामी की डिटेल
-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के प्रयासों की चौतरफा हो रही सराहना

कोटद्वार।‌ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा कानून व्यवस्था व अपराधों पर नियंत्रण रखने के दृष्टिगत समस्त पौड़ी जनपद में हाई रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरे लगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। पौड़ी व श्रीनगर शहर में पहले से ही हाई रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके है। बीईएल कोटद्वार द्वारा सीएसआर योजना के तहत 1 करोड़, 1 लाख 60 हजार रूपये की लागत से 50 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन का आज कार्य किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खण्डूरी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में सीसीटीवी कैमरों व आधुनिक कण्ट्रोल रूम का उद्धघाटन कर शुभारम्भ किया गया। गढ़वाल का द्वार कहा जाने वाला कोटद्वार एक घनी आबादी वाला व्यस्ततम शहर है।आपराधिक गतिविधियों को लेकर भी यह शहर अत्यन्त संवेदनशील है। आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत इसकी संवेदनशीलता और भी बढ़ जाती है। कोटद्वार शहर की सीमा जनपद बिजनौर उप्र से लगी होने के कारण आपराधिक प्रवृति के लोग यहां आकर अपराध करने के पश्चात वापस चले जाते है, जिन पर नजर रखना व उन्हें ट्रेस करना आसान नहीं होता है। सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को जनपद सीमा पर नजर बनाये रखने, आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं आपराधिक घटना के घटित होने पर अभियुक्तों को ट्रेस करने, संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाये रखने के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने में भी काफी मदद मिलेगी। शहर के मुख्य स्थानों जैसे हल्दूखाता चौराहा, बालासौड़ तिराहा, सिनेमा तिराहा, दुर्गापुरी चौक, मोटाढ़ाक चौराहा आदि पर नये 41 फिक्स कैमरे लगे हैं। इसके अलावा बस स्टेशन, झण्डाचौक व नजीबाबाद चौक पर 1-1 पीटी जेड़ कैमरा तथा कोटद्वार शहर में एन्ट्री करने वाले स्थानों जैसे कोड़िया चेक पोस्ट, सिद्धबली चैक पोस्ट व चिल्लरखाल बैरियर प्रत्येक में 2-2 (कुल-06) एएनपीआर (Automatic number-plate recognition) कैमरे लगे हैं। यह सभी कैमरे कोतवाली कोटद्वार में बने आधुनिक कन्ट्रोल रूम से 24 घण्टे मॉनिटर किये जायेगें। पीटी जेड़ कैमरों से जूम कर बारीक से बारीक चीजों को स्पष्ट देखा जा सकता है।वहीं, एनपीआर कैमरों द्वारा वाहनों के नम्बर प्लेटों को ट्रेस कर उनकी सम्पूर्ण जानकारी की जा सकती है। इन सीसीटीवी कैमरों द्वारा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने, अपराध घटित होने पर उनके सफल अनावरण करने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर नजर रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु लगाये गये हैं। शीघ्र ही इन कैमरों को “स्मार्ट और इंटेलिजेंट कमांड और कंट्रोल रूम” पौड़ी मुख्यालय से इन्टीग्रेट किया जायेगा, जिससे पौड़ी से पुलिस चौबीस घण्टे सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग करेगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी, बीईएल कोटद्वार के महाप्रबंधक अम्बरीष त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान समेत सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed

Share