August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ऊधमसिंहनगर पुलिस और एसटीएफ उत्तराखंड के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50000रु. का ईनामी गिरफ्तार,पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा ईनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की गयी है गिरफ्तारी,बिहार के जनपद शेखपुरा क्षेत्र से किया गया ईनामी को गिरफ्तार,अपराध करने के बाद बिहार के शेखपुरा में जाकर छिप गया था ईनामी, विगत 10 वर्षों से चल रहा था फरार।

मोहित अरोरा (राष्ट्रीय दिया समाचार) रूद्रपुर

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा ईनामी/ वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, एसएसपी ऊधमसिंहनगर और एसएसपी एसटीएफ के निर्देशन में कल दिनाँक 10-11-24 को उत्तराखण्ड एसटीएफ व रुद्रपुर कोतवाली पुलिस द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन में थाना रुद्रपुर के 50000रु. के ईनामी अपराधी अरविन्द यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी हनुमानगंज थाना अरियारी जनपद शेखपुरा बिहार के अरियरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर कोतवाली रुद्रपुर में 09 अगस्त 2014 को हत्या का मुकदमा दर्ज है। जो पिछले करीब 10 वर्षों से फरार चल रहा था। ईनाम घोषित होने के बाद से वह बिहार, हैदराबाद, गुजरात व मुंबई में छिपकर रहा था। पिछले कई दिनों से उक्त ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे परन्तु ईनामी बार-बार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा था और मोबाइल नम्बर भी बदल रहा था। लेकिन पिछले कई दिनों से उसकी लोकेशन बिहार के शेखपुरा जिले में आने पर एक टीम गिरफ्तारी हेतु बिहार के लिए रवाना की गयी थी टीम द्वारा कल इस ईनामी अपराधी को शेखपुरा जिले के अरियारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और उसे ट्रांजिट रिमांड के जरिये लाकर कोतवाली रुद्रपुर में दाखिल किया गया है। गिरफ्तार अपराधी द्वारा वर्ष 2014 को रुद्रपुर निवासी एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी और उसके शव को एक प्लास्टक की टंकी में छिपाकर फरार हो गया था तब से लगातार पुलिस की आँखों में धूल झोकता रहा था। पकड़े जाने के डर से वह बिहार से भागकर गुजरात, हैदराबाद व मुंबई में छिपकर रह रहा था और कभी कभार रात-बेरात अपने घऱ आता था जिसपर मुकदमा कोतवाली रुद्रपुर में पंजीकृत है। उक्त मामले की विवेचना रुद्रपुर कोतवाली द्वारा की गयी थी लेकिन अभियुक्त हाथ नही आया था पुलिस द्वारा उसके घर की कुर्की कर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। हत्यारोपी अपना नाम बदलकर गौरव रखकर एक राज्य से दूसरे राज्यों में छिपता फिर रहा था। जिसपर 30दिसम्बर,2017 को ईनाम घोषित किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. अरविन्द यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी हनुमानगंज थाना अरियरी जनपद शेखपुरा बिहार ।।

 

*अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का विवरण-*

मु0अ0सं0-376/2014, धारा 302,201व120बी भा0द0वि0, थाना रूद्रपुर, जनपद उधमसिंह नगर।

 

 

*एसटीएफ उत्तराखण्ड टीमः-*

1. निरीक्षक एम0पी0सिंह

2. उ0नि0 केजी मठपाल

3. मु0आरक्षी रियाज अख्तर

4. मु0 आरक्षी रविन्द्र बिष्ट

5. मु0 आरक्षी चालक संजय कुमार

6. मु0 आरक्षी सुरेन्द्र कनवाल

कोतवाली रुद्रपुर टीमः—

1. प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी

2. उ0नि0 मोहन चन्द्र जोशी

3. कानि0 92 ना0पु0 ललित मोहन

You may have missed

Share