August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आदमखोर बाघ ने ली एक और महिला की जान,जंगल मे लकडीया बीनने गई थी महिला,कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज मे महिला बनी बाघ का निवाला।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी चुगने गई एक महिला को आज दोपहर बाघ ने अपना निवाला बना लिया सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। काफी मशक्कत के बाद महिला का क्षत विक्षत शव जंगल में घटनास्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर बरामद किया गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को घेर लिया। गुस्साए ग्रामीण मौके पर कॉर्बेट के डायरेक्टर को बुलाए जाने तथा आदमखोर बाघ को तत्काल मारे जाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने मौके से शव को उठाने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद वन विभाग द्वारा मौके पर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कलावती उर्फ कला (48 वर्ष) पुत्री ध्यान सिंह निवासी पंजाबपुर ढेला गाँव की ही कुछ अन्य महिलाओं के साथ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। जिम जंगल रिजॉर्ट के पिछले हिस्से वाले जंगल में महिलाएं लकड़ी बीन रहीं थीं कि इसी बीच झाड़ियों में घात लगाए बैठे एक बाघ ने कलावती पर हमला बोल दिया। इससे पहले कि साथ की महिलाएं कुछ समझ पाती बाघ कला को खींचकर घने जंगल में गुम हो गया। सूचना मिलते ही ढेला रेंजर अजय सिंह ध्यानी वन विभाग की टीम लेकर जंगल में महिला को खोजने के लिए निकल गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद वनकर्मियोंं की टीम ने कलावती का शव जंगल से बरामद किया। घटना से ग्रामीणों में तीखा आक्रोश पनप गया। गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को मौके पर ही घेर लिया। ग्रामीण कॉर्बेट के डायरेक्टर डॉक्टर धीरज पांडेय को मौके पर बुलाए जाने तथा आदमखोर बाघ को तत्काल गोली मारने की मांग कर रहे थे।

You may have missed

Share