सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा* जनपद में *नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही* करने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में *थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व* में *थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम व ओषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट की संयुक्त टीम* द्वारा थाना *क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रानगर में अनियमितता पाये जाने पर 03 मेडिकल स्टोर बन्द* किये गये।
आज दिनांक 22/12/24 को श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा व औषधि निरीक्षक हल्द्वानी मीनाक्षी बिष्ट की संयुक्त टीम के साथ आयुक्त कुमाऊ मण्डल के निर्देशानुसार तथा *नशा मुक्ति अभियान के तहत इन्द्रानगर क्षेत्रान्तर्गत में संचालित मेडिकल स्टोर्स पर चैकिंग* की गयी तथा *अनियमितता पाये जाने पर हिमालयन मेडिकल स्टोर को सील* किया गया तथा *02 अन्य मेडिकल स्टोर रजा मेडिकल स्टोर, तथा लाईफ लाईन मेडिकल स्टोर को बन्द* किया गया।
*पुलिस टीम-*
1-नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2-ओषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट
3- उ0 नि0 निधि शर्मा
4- उ0न0 विरेन्द्र चन्द्र
5- कानि0 महबुब अली
6- कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
7- कानि0 दिलशाद अहमद
8- हे0 का0 हरीश आर्या मय वाहन पीसी-2
9- म0 का0 लक्ष्मी वर्मा
More Stories
एसएसपी के निर्देश पर रात भर चला पुलिस का चेकिंग अभियान, आई एस बी टी, रेलवे स्टेशन सहित चौक चौराहो पर की सघन चेकिंग, एसएसपी ने खुद लिया सड़क पर उतर का जायज़ा !
दून पुलिस फिर बनी असहाय बुजुर्ग महिला का सहारा, एसएसपी देहरादून द्वारा शिकायत का त्वरित संज्ञान लेकर दिये थे बुजुर्ग महिला की हर सम्भव सहायता के निर्देश
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान