August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आपराधिक षड्यंत्र रचकर झूठा मुकदमा दर्ज कराना पति-पत्नी को पड़ा भारी* *देशी कट्टे के बल पर एक युवक को घर में बन्द कर पुलिस को दी थी झूठी सूचना,* *पति-पत्नी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल।

थाना रायपुर मे दिनांक 06.02.2023 को मोबिन अहमद पुत्र मोयोद्दीन निवासी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि उक्त तिथि को असद पुत्र शाहिद खान निवासी वाणी विहार थाना रायपुर देहरादून बिना अनुमति के अबैध तमंचा लेकर घर में घूस गया और गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसे हमने घर पर पकड रखा है। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0 68/2023 धारा 504/506/452 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विवेचना वरि0उ0नि0 नवीन जोशी के सुपुर्द की गयी।
दिनांक 06.02.2023 को ही द्धितीय पक्ष शाहिद अहमद पुत्र तौफिक अहमद निवासी भगत सिंह कालोनी रायपुर देहरादून ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि मोबिन पुत्र मोइनुद्दीन, शायदा पत्नी मोबिन व आदि के द्वारा उनके पुत्र असद को जबरदस्ती रास्ता रोककर उसे अपने घर में बन्दी बनाकर उसके साथ मारपीट, गाली गलौच की गयी है तथा उसे तमंचा दिखाकर डराना व झूठे केस में फंसाया जा रहा है, जिसमें तत्काल मु0अ0सं0 69/2023 धारा 323/504/506/327/341/347 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता के सुपुर्द हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देश पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा अभियोग की निष्पक्ष विवेचना कर गुण दोष के आधार पर निस्तारण करने हेतु दो टीमें गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा बारिकी से घटनास्थल के आस-पास 22 सीसीटीवी कैमरों, आस-पास के लोगों व स्वतन्त्र गवाहों से पूछताछ की गयी तो एक सीसीटीवी कैमरे मे पाया गया कि असद एक दुपहिया वाहन से द्धितीय पक्ष मोबिन के घर के पास जैसे ही पहुंचता है, मोबिन व उसके परिवार के अन्य सदस्य उसका जबरदस्ती वाहन रोककर उसे अपने घर में ले जाते है, घटना के स्वतन्त्र गवाह द्वारा भी बताया गया कि असद को मोबिन व उसके परिवार के सदस्य द्वारा जबरदस्ती अपने घर में ले जाया गया। विवेचना में पाया गया कि मोबिन के पुत्र मौ0 रज्जा शाहिल अहमद की पुत्री को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से रंजीश चली आ रही है, जिस सम्बन्ध में मोबिन के पुत्र रज्जा के विरूद्ध छेडखानी का अभियोग में पंजीकृत है, जिसके चलते ही मोबिन व उसकी पत्नी शायदा व अन्य सदस्यों ने षडयन्त्र के तहत शाहिल अहमद के पुत्र असद को झूठे केस में फंसाने की रंजिश रखते हुए झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिस कारण मोबिन द्वारा पंजीकृत कराये गये मुकदमे को समाप्त करते हुए आज दिनांक 05.10.2023 को अभियुक्त मोबिन व उसकी पत्नी शायदा को मु0अ0सं0 69/2023 में गिरफ्तार किया गया, जिसे मा0 न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

*नाम पता अभियुक्त गण*
1-शायदा पत्नी मोबिन निवासी जैन प्लॉट थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 45
2-मोबिन पुत्र मोइनुद्दीन निवासी जैन प्लॉट थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 50 वर्ष

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता रायपुर देहरादून
2- उ0नि0 हेमलता कुनियाल
3-हे0का0 प्रदीप कुमार
4-कानि0 प्रमोद कुमार
5-म0का0 मीतू शाह

You may have missed

Share