*डीएस कॉलोनी नाले में अत्याधिक बारिश से आये पानी के बहाव में बहा एक व्यक्ति, रायपुर पुलिस व एसडीआरएफ ने शुरू किया शुरु किया रेस्क्यू ऑपरेशन, तलाश जारी*
आज दिनांक 25.7.2023 को गश्त के दौरान थानाध्यक्ष रायपुर को शांति नगर पुलिया पर कुछ लोग एकत्रित दिखाई दिए जिनसे पूछताछ करने पर जानकारी मिली की एक व्यक्ति जिसका नाम रोहित गोयल उर्फ बंटी पुत्र सुंदर लाल गोयल उर्फ मनमोहन लाल निवासी डीएस कॉलोनी देहरादून उम्र 32 है समय करीब 15.30 बजे अपने घर की ओर डीएस कॉलोनी आ रहा था, घर के पास नाले में बनी पुलिया को क्रॉस करते हुए नाले में वर्षा के कारण अत्यधिक बारिश होने पर पानी ओवरफ्लो हो रहा था जिसमें पैर फिसलने से वह बह गया, उक्त व्यक्ति के दो बच्चे हैं तथा वह व्यक्ति एक प्रिंटिंग प्रेस में मोहब्बेवाला में काम करता है तथा अपने बच्चों के साथ आईएसबीटी के पास किराए के मकान पर रहता है। आज अपनी माता से मिलने डीएस कॉलोनी आ रहा था। सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया । थाना रायपुर से आवश्यक पुलिस बल बुलाकर व एसडीआरएफ को मौके पर बुलाकर नाले में बह व्यक्ति को तलाश किया जा रहा है, बहे व्यक्ति की तलाश जारी है। मौके पर क्षेत्राधिकारी रायपुर, क्षेत्राधिकारी मसूरी, उप जिलाधिकारी सदर व अन्य अधिकारीगण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । रेस्क्यू टीम को ब्रीफ किया गया।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !