August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ATM से ठगी करने वालो का एक साथी हरियाणा से गिरफ्तार, एक साल बाद चढा हत्थे

दिनांक 3 सितंबर 2021 को कोतवाली ऋषिकेश में *वादी रामचंद्र यादव निवासी भल्ला फार्म गली नंबर 2 श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत दिनांक 25 अगस्त 2021 को किसी अज्ञात के द्वारा उनकी एटीएम से नकदी निकाल कर फ्रॉड होने के संबंध में दिया गया था।* शिकायत करता कि उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में *मुकदमा अपराध संख्या 378/21, धारा-420 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।*
————————————
दौराने विवेचना एटीएम फ्रॉड/अभियोग उपरोक्त से संबंधित दिनांक 4 अगस्त 2021 को दो अभियुक्तों
*1- संदीप पुत्र वेद पाल निवासी सुल्तानपुरी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली*
*2- विनोद कुमार पुत्र रणधीर कुमार निवासी मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा*
को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त गणों से पूछताछ के आधार पर घटना उपरोक्त में एक अन्य अभियुक्त सुरेंद्र पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम मलहमा थाना महम रोहतक हरियाणा का संलिप्त होना भी प्रकाश में आया था। जिसके पश्चात सुरेंद्र को अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त सुरेंद्र विगत 1 वर्ष से बादस्तूर फरार चल रहा था।
————————————-
विगत 1 वर्ष से फरार वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून ने * ब्रीफ करते हुए आदेशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा वांछित उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। गठित टीम के द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर उच्च कोटि की पतारसि सुरागरसी करते हुए लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बादस्तूर फरार चल रहा था। जरिए मुखबिर तंत्र गठित पुलिस टीम को जानकारी वांछित अभियुक्त सुरेंद्र आजकल अपने गांव बलहमा रोहतक आया हुआ है जिसके पश्चात गठित टीम के द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2022 वांछित अभियुक्त उपरोक्त को हरियाणा रोहतक से गिरफ्तार किया गया है।

*नाम पता गिरफ्तार वांछित अभियुक्त*-
1- सुरेंद्र पुत्र कर्मवीर निवासी बलहमा थाना महम जिला रोहतक हरियाणा

*पुलिस टीम*
1- उपनिरीक्षक आदित्य, चौकी प्रभारी श्यामपुर
2- कांस्टेबल नीरज
3- कांस्टेबल सोनी, एसओजी देहात
4- कांस्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात

You may have missed

Share