
*_क्रिसमस पर्व एवं आगामी नववर्ष के अवसर पर जनसामान्य एवं पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक, अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखंड, देहरादून एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल द्वारा निर्गत आदेश–निर्देशों के अनुपालन में जनपद टिहरी गढ़वाल में संयुक्त फायर रिस्क निरीक्षण अभियान चलाया गया।_*
*_उक्त अभियान के अंतर्गत मुख्य अग्निशमन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल संजीव कुमार एवं महेश लखेड़ा क्षेत्राधिकारी चंबा के नेतृत्व में अग्निशमन टीम,यू अभिसूचना इकाई तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ चंबा–धनोल्टी क्षेत्र में स्थित विभिन्न होटल, रिसॉर्ट, संस्थान एवं प्रमुख प्रतिष्ठानों का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया।_*
🔶 निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के महत्वपूर्ण होटल/प्रतिष्ठानों जैसे गौतम रेजिडेंसी, क्लासिक हिल टॉप, कोजी पाइन कानाताल, अमाया रिसॉर्ट, इको ग्लैम, क्लब महिंद्रा, द हैमर ट्री, द टेरेसस तथा सुरखंडा रोप-वे आदि में उपलब्ध अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया गया। इसमें प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता एवं कार्यशीलता, आपातकालीन निकास मार्गों की स्थिति, विद्युत कनेक्शनों की सुरक्षा, अग्नि अलार्म प्रणाली तथा कार्यरत कर्मचारियों की सतर्कता एवं तत्परता की विशेष रूप से जाँच की गई।
🔶 निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को फायर एक्सटिंग्यूशर, होजरील, हाइड्रेंट आदि प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के सही संचालन एवं उपयोग की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकासी, आपातकालीन सेवाओं को समय पर सूचना देने तथा घबराहट से बचते हुए सुव्यवस्थित ढंग से कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
🔶 इसके अतिरिक्त सभी होटल/प्रतिष्ठान/संस्थानों के स्वामी एवं प्रबंधकों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि क्रिसमस एवं न्यू ईयर के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
🔶 अपने समस्त कर्मचारियों को नियमित रूप से फायर ड्रिल कराएं तथा प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के अभ्यास को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी आकस्मिक अथवा आपातकालीन स्थिति में जनहानि एवं संपत्ति की क्षति से प्रभावी रूप से बचाव किया जा सके।
🔶 जनपद पुलिस एवं अग्निशमन विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण अभियान निरंतर जारी रहेंगे तथा अग्नि सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

🔶 जनसुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए पुलिस एवं अग्निशमन विभाग द्वारा आमजन से भी अपील की गई है कि वे अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करें एवं किसी भी आपात स्थिति में तत्काल संबंधित विभाग को सूचित करें।

More Stories
रिस्पना पुल पर चलती कार में लगी आग, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा, चार युवकों की बची जान
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरटीआई में बड़ा खुलासा: हरिद्वार जल संस्थान और पेयजल समिति की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला, सुभाष नगरवासी बने शिकार !