August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डालनवाला जनकल्याण समिति द्वारा 9 दिवसीय शिवपुराण का आयोजन, महाशिवपुराण के आखिरी दिन भंडारा एवम वृक्षारोपण किया गया।

देहरादून

महाशिवपुराण के आखिरी दिन भंडारा एवम वृक्षारोपण का आयोजन एमडीडीए कालोनी सामुदायिक भवन चंदर रोड में डालन वाला जनकल्याण समिति द्वारा शिवपुराण का आयोजन किया गया।

नौ दिवसीय कथा के दौरान महामृत्युंजय जाप एवम पार्थिव शिवलिंगों का पूजन किया गया समापन पर पूर्णाहुति के साथ भंडारा आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर डालनवाला जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण (टीटू) त्यागी ने कहा कि व्यास आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाई के द्वारा शिव पुराण का सुंदर ढंग से वर्णन किया गया जिससे श्रोता अंतिम समय तक कथा श्रवण करता रहा ।

कथा के उपरांत ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचारण के साथ हवन में आहुति दी गई। ततपश्चात भंडारे काकयोजन किया गया। जिस के माध्यम से खुशहाली विश्व कल्याण की कामना की गई ।

समापन के दौरान अतिथि के रूप में पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के साथ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, अशोक वर्मा ,पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,
महेश जोशी, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी, पार्षद प्रवेश त्यागी , डॉ. आर एस त्यागी रिपु दमन सिंह,सुनील जायसवाल,राम सिंह बिष्ट, हिम फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा,टीकाराम पांडे,राजेन्द्र मिश्रा,रोबिन त्यागी,रविन्द्र रावत,अकबर सिंह नेगी,पुनम,शशिबाला कनोजिया,रानी आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Share