विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
देहरादून यातायात नियमो को लागू कराने के लिए समय समय पर पटाखे फोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिलो के खिलाफ अभियान चलाकर चालानी कार्यवाई अमल मे लाती है जिसके चलते पुलिस के पास करीब 200 मोडीफाईड साइलेंसर जमा हो गये थे आज पुलिस लाईन मे यातायात सुरक्षा माह के पहले दिन कार्यक्रम के दौरान एस0एस0पी देहरादून की उपस्थिती में पुलिस द्वारा 180 मॉडीफाइड साइलेंसरो, जिन्हें चैकिंग के दौरान सी0पी0यू0/यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही कर वाहनों से उतरवाया गया था, को रोड रोलर के माध्यम से नष्ट किया गया।

More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस