August 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार मे बेखौफ घुम रहे टप्पेबाज, भाजपा नेता की कार से उडाये 5लाख रूपये,दिन दहाडे घटना को अंजाम देकर दी पुलिस को खुली चुनौती।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

हरिद्वार पुलिस भले ही बदमाशो पर लगाग कहने के लाख दावे कर ले लेकिन अपराधी पुलिस को चेतावनी देने से बाज नही आ रहे आज दिनदहाड़े टप्पेबाजो ने भाजपा नेता की गाड़ी से 5 लाख रुपए लेकर उस वक्त फरार हो गये जब वे अपनी गाडी से उतर रहे थे इससे पहले भाजपा नेता व प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र कुछ समझ पाता इतनी देर में टप्पेबाज आंखों से ओझल हो गए। बताया गया कि भाजपा नेता रजिस्ट्री करने के लिए तहसील आया हुआ था किसी काम से वह आर्य नगर चौक तक गया था। जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरा इस दौरान कुछ लोग पैसों से भरा बैग लेकर भाग निकले। ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा को सूचना मिलते ही अपराधियों की धर पकड़ चालू कर दी है।

You may have missed

Share