मसूरी
मसूरी में देर रात को मसूरी देहरादून मार्ग भट्टा गांव के पास चोपड़ा सार के पास एक 26 वर्षीय युवक बुलेट से फिसल कर खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच में जुट गई वही 26 वर्षीय युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक देर शाम को मसूरी से देहरादून की ओर जा रहा था कि अचानक उसकी बुलेट फिसलकर अनियंत्रित हो गई जिससे युवक खाई में जा गिरा और उसके सर में गंभीर चोट आई है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है उन्होंने बताया कि युवक आर्मी में काम करता है और मसूरी घूमने के लिए आया था। मसूरी पुलिस ने बताया कि युवक हरदीप सिंह पुत्र रायसिंह उम्र 26 वर्ष निवासी हाउस नंबर 222 अंबाला सिटी पंजाब का रहने वाला था और मसूरी घूमने के लिए आ रखा था । उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है व घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मसूरी उप जिला चिकित्सालय के डॉ संतोष नेगी ने बताया कि युवक मृत अवस्था में अस्पताल में लाया गया था ।संभवतः सर पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हुई होगी ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
More Stories
मुज़फ्फरनगर की भोपा पुलिस ने दुराचारी हसन अली को किया गिरफ्तार, मेहंदी लगवाने गई नाबालिक लड़की के साथ कार मे दिया था बलात्कार की घटना को अंजाम !
देहरादून की डोईवाला पुलिस ने किया नशे पर कड़ा प्रहार, उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से भारी मात्रा मे अवैध नशा किया बरामद !
जन संघर्ष मोर्चा की मेहनत ने दिखाया रंग, पशुपालकों को चिकित्सालय में मिली अल्ट्रासाउंड/ एक्स-रे की सुविधा, रेडियोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन न होने की वजह मशीनें फांक रही थी धूल !