March 21, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

25 होटल मालिकों को कर्मचारियो का सत्यापन ना करना पड़ गया भारी, टिहरी पुलिस ने ठोका ढाई लाख का चालान l

मुनि की रेती क्षेत्र में होटल संचालकों को अपने कर्मचारियों का सत्यापन ना करना भारी पड़ गया आज टिहरी पुलिस द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान के चलते 25 होटल संचालकों का ढाई लाख रुपए का चालान किया गया प्राप्त सूचना के अनुसारआज दिनांक 03-03-25 को  आयुष अग्रवाल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल* द्वारा ली गई पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में आगामी चार धाम यात्रा/vvip कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं।

 🔴आज दिनांक 03.03.25 को जनपद में चलाये जा रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के क्रम में * वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* के आदेशानुसार  अपर पुलिस अधीक्षक  व  क्षेत्राधिकारी  नरेन्द्र नगर के निर्देशन में, *मुनि की रेती* पुलिस द्वारा *तपोवन क्षेत्र में बालक नाथ रोड, एसबीआई गली, होटल पीपल ट्री रोड, लक्ष्मण झूला रोड तथा अपर तपोवन* में चेकिंग अभियान चलाया गया।

🔴 पुलिस द्वारा प्रातः 11:00 बजे से सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दृष्टिगत थाना स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया। 

 

🔴 टीम A- Ssi योगेश पाण्डेय के नेतृत्व में। 

 टीम B- चौकी प्रभारी कैलाश गेट si किशन चंद देवरानी के नेतृत्व में। 

 टीम C-चौकी प्रभारी तपोवन si प्रदीप रावत के नेतृत्व में। 

 टीम D- si सचिन पुंडीर के नेतृत्व में। 

🔴थाना पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों कुल 180- 200 लोगों का सत्यापन किया गया। इसके *अतिरिक्त बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत होटल संचालकों द्वारा डीजे बजाने के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई।* 

 🔴 सत्यापन न कराने वाले *25 होटल मालिकों के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 2,50000 रुपए के चालान किये गये जो की माननीय न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे*। 

 

🔴पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है परन्तु उसके उपरांत भी मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आमजनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। आने वाले दिनों में *ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट* में भी पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। 

🔴पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शिवपुरी उप निरीक्षक श्री मनोज ममगाई, म0उप0नि0 पिंकी तोमर तथा मुनि की रेती के कर्म0 गण भी सम्मिलित रहे।

 

Share