
पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद के विभिन्न अभियोगाें में संलिप्त इनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को कुशल रणनीति बनाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में थाना मुखानी में पंजीकृत मुकदमा FIR नंबर 78/2021, धारा 363, 366 IPC तथा अभियुक्त के विरुद्ध सक्षम न्यायालय से फौज वाद संख्या- 1225/2022 में NBW वारंटी जारी कराकर जिला स्तर पर *20 हजार का इनामी* घोषित कर अपराधी आदित्य उर्फ सोनू s/o मदन पारीक ग्राम खोहरी थाना व तहसील बानसूर जिला अलवर राजस्थान को दिनांक 16.12.2022 को जिला झुंझुनूं राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।
*वादी का नाम व पता* विनोद कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी आदर्श नगर सुनार गली मुखानी।
*दिनांक घटना:-* 19.03.21
*दिनांक सूचना:-* 21.03.21
*घटना का विवरण* वादी द्वारा थाने में आकर तहरीर दी गई की उसकी पुत्री अपने दोस्त के साथ कही चली गई है और वापस नहीं आई है।
*पुलिस कार्यवाही*
इनामी अपराधी की गिरफ्तारी कराए जाने के लिए एसएसपी नैनीताल द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध *20 हजार का इनाम* घोषित कर तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु सीओ हल्द्वानी और थानाध्यक्ष मुखानी को निर्देशित किया गया । आदेश के क्रम में *श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री भूपेंद्र सिंह भाकुनी, सीओ हल्द्वानी* द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में *श्री रमेश बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी* के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह मय कॉन्स्टेबल 232 चंदन सिंह नेगी व 534 एहसान अली इनामी की गिरफ्तारी करने हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर कर और अभियुक्त की सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ज्ञात कर अभियुक्त की लोकेशन ग्राम बिदासर थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू प्राप्त हुई |जिस संबंध में थानाध्यक्ष बिसाऊ व टीम को एनबीडब्ल्यू तथा इनामी आदेश के दस्तावेजों से अवगत कराकर संबंधित क्षेत्र की स्थानीय पुलिस के सहयोग से पतारसी करते हुए अभियुक्त उपरोक्त अपने जीजा राकेश पारीक के घर पर ही मौजूद मिला। उक्त वारंटी व उसके जीजा को संबंधित एनबीडब्ल्यू से अवगत करा कर गिरफ्तारी में सहयोग करने हेतु कहा गया तो वारंटी की पत्नी, बहन, परिजनों व वारंटी आदित्य उर्फ सोनू उपरोक्त के समर्थकों ने, वारंटी को ना ले जाने हेतु हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसको स्थानीय पुलिस की मदद से काफी जद्दोजहद व मशक्कत के बाद आवश्यक दस्तावेज तैयार कर, हसव कायदा समय- 21:33 बजे नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना मौके पर ही अभियुक्त के दूसरे जीजा श्याम सुंदर पुत्र श्री बनवारी लाल निवासी ग्राम बिदासर थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू राजस्थान उम्र 53 वर्ष को प्रत्यक्ष रूप से दी गई|
*अभियुक्त का नाम व पता* आदित्य उर्फ सोनू s/o मदन पारीक ग्राम खोहरी थाना व तहसील बानसूर जिला अलवर राजस्थान।
*आपराधिक इतिहास-*
FIR नंबर 78/2021, धारा 363, 366 IPC थाना मुखानी।

More Stories
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया