
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने 19वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/ वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स, खो खो एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता 2023 से पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों से मुलाकात की।
इस दौरान श्री डोबाल द्वारा फिजिकल फिटनेस का महत्व बताते हुए पदक जीतने की बधाई देते हुए विजेता खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी अभी से जारी रखने के लिए मोटिवेट किया।

दिनांक 14.12.2023 से 40वीं वाहिनी पी.ए.सी. हरिद्वार में शुरु हुई प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार से टीम प्रभारी उ.नि. शाहिदा परवीन के नेतृत्व में 06 सदस्य ने प्रतिभाग किया और विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर रेस में रजत पदक तथा रिले रेस व लंबी कूद में कांस्य पदक प्राप्त किये।
प्रतिभागी खिलाड़ियों से मिले एसएसपी, दी बधाई*
*खेलों में फिटनेस को महत्वपूर्ण बताते हुए भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए दी शुभकामनाएं*

*हरिद्वार पुलिस के विजेता खिलाड़ियों का विवरण निम्नवत है-*
1- उ.नि. (डीवीआर) दिनेश चन्द्र भट्ट- 100 मीटर रेस – सिल्वर
2- म.आरक्षी मीना कण्डवाल- 100×4 रिले रेस – ब्रॉन्ज
3- म.आरक्षी पूजा नौडियाल- 100×4 रिले रेस+ लंबी कूद – ब्रॉन्ज
4- म.आरक्षी पूनम नेगी- 100×4 रिले रेस – ब्रॉन्ज
5- म.आरक्षी कविता- 100×4 रिले रेस – ब्रॉन्ज
6- म. आरक्षी रचना- 10000 मीटर रेस – ब्रॉन्ज

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन