डी.जी.पी उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा वांछित एवं इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में एक अभियान चलाया गया है।*
जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अपने अधीनस्थों को उक्त संबंध में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
प्राप्त दिशा निर्देशों पर * थाना रानी पोखरी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 31/ 2022, धारा 420,467,468,471,120 B,506 आईपीसी मे फरार वांछित एवं ₹15,000 रूपये के इनामी अभियुक्त के संबंध में पतारसी एवं सुरागरसी करते हुए अभियुक्त को आज दिनांक 26/12/2022 को समय 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया
————————————————-
*नाम पता अभियुक्त*
********************
*कमल स्वरूप पुत्र गंगाराम निवासी रानीपोखरी ग्रांट थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून*
—————————–
**पुलिस टीम* *
————————————-
1- उपनिरीक्षक विक्रम सिंह नेगी थाना रानीपोखरी (विवेचक)
2- हेड कांस्टेबल सचिन मलिक थाना रानीपोखरी
2- कांस्टेबल सुनील थाना रानीपोखरी
More Stories
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन