
डी.जी.पी उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा वांछित एवं इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में एक अभियान चलाया गया है।*
जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अपने अधीनस्थों को उक्त संबंध में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
प्राप्त दिशा निर्देशों पर * थाना रानी पोखरी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 31/ 2022, धारा 420,467,468,471,120 B,506 आईपीसी मे फरार वांछित एवं ₹15,000 रूपये के इनामी अभियुक्त के संबंध में पतारसी एवं सुरागरसी करते हुए अभियुक्त को आज दिनांक 26/12/2022 को समय 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया
————————————————-
*नाम पता अभियुक्त*
********************
*कमल स्वरूप पुत्र गंगाराम निवासी रानीपोखरी ग्रांट थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून*
—————————–
**पुलिस टीम* *
————————————-
1- उपनिरीक्षक विक्रम सिंह नेगी थाना रानीपोखरी (विवेचक)
2- हेड कांस्टेबल सचिन मलिक थाना रानीपोखरी
2- कांस्टेबल सुनील थाना रानीपोखरी

More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !