
दक्षिण कोरिया की मशहूर सेराजेम कंपनी जो पिछले 19 वर्षो से भारत में काम कर रही है के सीईओ को सुखबौंग ने आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मे आकर अपने 20 साल पूरे करने वाली सेराजेम कपनी के 13 ड्रीम स्कूल का शुभारंभ किया सेराजेम कंपनी csr के तहत ड्रिम स्कूल बनाती है जिसमे वहाँ पर स्कूलों के अन्दर लेब बनाती है अभी तक पूरे हिन्दुस्तान मे सेराजेम कंपनी 12 ड्रिम स्कूल बना चुकी है और 13 वे स्कुल के लिए देहरादून किशनपुर गवरमैट गवर्नमेंट कॉलेज को चुना गया सेराजेम कंपनी का नारा है देश के बच्चे ही देश का भविष्य हैं। इसके अन्तर्गत ड्रिम स्कुल बनाती है, और वहाँ पर हाइटेक IT लेब बनवाकर देती है, आज देहरादून के इस स्कूल से 17 लेब की शुरुवात एवं उद्घाटन किया गया जिसे की IT लेब को बनवाया जा सके इस अवसर पर संजय अवस्थी एमडी,कैंग हो चैन वाइस चैयरमैन, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा,प्रदीप रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी,विश्वजीत सागर ,अरूण सिह तोमर, सहित दर्जनो सेराजेम के सदस्यो ने भाग लिया।


More Stories
ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी के लगातार प्रयासों से 01 वर्ष से गुमशुदा महिला की उत्तर प्रदेश से हुई सकुशल बरामदगी, महिला को सुरक्षित बरामद कर महिला के स्वेच्छानुसार पुलिस द्वारा की गई आवश्यक वैधानिक कार्यवाही।
आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस ने कसी कमर,नगर की पार्किंग और अतिक्रमण मुक्त सड़कों के लिए सीएलजी बैठक में बनी रणनीति !
कार सवार और बुलेट चालक को महंगा पड़ा शराब पीकर वाहन चलाना, पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही कर वाहन किये जब्त !