August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भरत विहार प्लॉट में हाइड्रा की मदद से 02 यूनीपोल (अनुमानित कीमत ₹1,50,000) ट्रक में लोड कर चोरी करने वाले 05 अभियुक्त घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार, हाइड्रा-ट्रक व कार सीज*

 


*भरत विहार प्लॉट में हाइड्रा की मदद से 02 यूनीपोल (अनुमानित कीमत ₹1,50,000) ट्रक में लोड कर चोरी करने वाले 05 अभियुक्त घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार, हाइड्रा-ट्रक व कार सीज*
————————————–

दिनांक 12 सितंबर 2022 को वादी विकास शाही पुत्र एसएस शाही निवासी इंदिरा नगर रेलवे रोड ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत 12 सितंबर को उनके दो यूनीपोल जो भरत विहार प्लॉट में रखे थे को अब्दुल खालिद, इकराम, सनवर अली, जुनेद, अजमत अली के द्वारा ट्रक संख्या UK07CB4820 में भरकर हाइड्रा नंबरUP16DT7996 की मदद से चोरी कर अन्य स्थान पर ले जाने के दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 532/22 धारा- 379 411 आईपीसी बनाम अब्दुल खालिद आदि अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 12 सितंबर 2022 की रात्रि अभियोग उपरोक्त से संबंधित पांच अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त ट्रक संख्या UK07CB4820 हाइड्रा नंबर UP16DT7996 एवं जेन कार UA07T1030 तथा चोरी किए गए दो यूनीपोल के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

 

*नाम पता अभियुक्त गण*-
1- अब्दुल खालिद पुत्र जुल्फिकार अहमद निवासी आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून
2- इकराम पुत्र रमजान निवासी आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून
3- सनवर अली पुत्र मनवर अली निवासी राजीव नगर रिस्पना पुल नेहरू कॉलोनी देहरादून
4- जुनेद पुत्र अफजाल अहमद निवासी आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून
5- अजमत अली पुत्र हासिम अली निवासी आजाद नगर रायपुर रोड रायपुर देहरादून

*बरामदगी विवरण*
1- चोरी किए गए 02 यूनीपोल (अनुमानित कीमत लगभग ₹1,50,000)
2-ट्रक संख्या UK07CB4820 (चोरी में प्रयुक्त)
3-हाइड्रा नंबर UP16DT7996 (चोरी में प्रयुक्त)
4-जेन कार UA07T1030 (चोरी में प्रयुक्त)

*नोट*- सभी अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

You may have missed

Share