August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रियलमी का मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन Realme X50m 5G लॉन्च

स्मार्टफ़ोन की दुनिया में सस्ते मोबाइल्स से सनसनी फ़ैलाने वाले Realme ने एक और मोबाइल लांच कर दिया है. ये है Realme X50m 5G, इस मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन को फ़िलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. नए स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 5G सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें 120Hz डिस्प्ले, 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप भी दिया गया है.

इस फोन की बिक्री चीन में 29 अप्रैल से शुरू की जाएगी. भारत में लॉन्च होने को लेकर फ़िलहाल कोई सूचना जारी नहीं की गई है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत चीन में CNY 1,999 (करीब 21,500 रुपये) रखी गई है. ये कीमत बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की है. वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (करीब 25,000 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों के लिए ये स्टारी ब्लू और गैलेक्सी वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Realme X50m के स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन की बात करें तो काफी हद तक Realme 6 से मिलता है. रियर में वर्टिकल क्वॉड कैमरा सेटअप और डुअल पंच होल कटआउट दिया गया है. 90.4 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 6.57-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले दिया गया है. 7nm प्रोसेस बेस्ड 2.4GHz स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम के साथ आता है. प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है.

Realme X50m में रियर कैमरा में क्वॉड सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 48MP का, 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और एक 2MP डेप्थ कैमरा भी दिया गया है. फ्रंट में 16MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. बैटरी 4,200mAh की है. साथ ही 30W डार्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

You may have missed

Share