-
9 साल होने पर 2013 के दंगे की याद केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद मुजफ्फरनगर संजीव बालियान व विधायक विक्रम सैनी ने अपने सैकड़ो समर्थको और स्थानीय नागरिको के साथ दोनो सगे भाईयो की याद मे आज हवन-पूजन कर उनकी आत्माओ की शांति के लिए पूजा पाठ किया गया गौरतलब है कि 27 अगस्त 2013 के दिन कवाल गांव में डबल मर्डर हुआ। दरअसल मलिकपुरा गांव के दो ममेरे भाई सचिन और गौरव की हत्या हो गई थी। आरोपों के मुताबिक जाट समुदाय की एक युवती के साथ छेड़खानी हुई थी जिसकी जानकारी उस युवती ने अपने भाईयो को दी जिसके चलते गुस्से मे उसके ममेरे भाइयों सचिन और गौरव ने मुस्लिम युवक की जान ले ली इसके विरोध मे अल्पसंख्यक समाज के लोगो ने दोनो भाईयो को पीट पीट कर बर्बर तरीकेे से मोत के घाट उतार दिया था और मुजफ्फरनगर दंगे की आग मे झुलस गया था
More Stories
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।