सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
आज सहारनपुरअंबाला-हरिद्वार हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ जिसमे एक कार और ट्रक की टक्कर के बाद चलती कार में भयंकर आग लग गई जिसके चलते कार सवार चार लोगो की जिन्दा जलकर दर्दनाक मौत हो गई प्राप्त सूचना के आधार पर मरने वाले सभी लोग ज्वालापुर हरिद्वार के रहने वाले बताये जा रहे है दुर्घटना की सूचना मिलते ही सहारनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से जलती कार को बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कार मे लगी आग चारो लोगो की जिंदगी छीन कर ही शान्त हुई मृतकों के नाम उमेश गोयल (70) सुनीता गोयल (65) अमरीश जिंदल (55) गीता जिंदल (50) बताये जा रहे है घटना थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित चुनैटी फाटक के पास हुई है।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।