यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, इसकी वजह उत्तराखंड की उँची पहाड़ीयो पर पडी बर्फ के कारण से ठंड भी बढ़ने लगी है. वहीं रविवार को राज्य में मौसम सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है. जबकि मौसम विभाग के अनुसार कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि विभाग ने बताया है कि रविवार से तापमान में और गिरावट आएगी. हालांकि अगले दो दिनों तक कई जगहों पर ठंडी तेज हवा भी रहेगी. इस वजह से ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से पारा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि रविवार को जिले में ठंड से हल्की राहत मिलेगी. लेकिन बीते दो दिनों के मुकाबले रविवार को हवा धीमी रहने की संभावना है. वहीं रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं राजधानी में वायु प्रदुषण ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में है. मंगलवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में AQI 288 दर्ज किया गया है.
More Stories
राजस्थान पर पड़ रही सूर्य भगवान की तिरछी नजर, जैसलमेर मे पारे ने छुआ 48 डिग्री तापमान, अभी कुछ दिन और झेलना पड़ेगा गर्मी का सितम!
चेत्र माह के शुरू मे ही बदलने लगा है सूरज का मिजाज, आने वाले दिनों मे बढ़ेगी और गर्मी की तपिश l
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।