अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं के चुने जाने के बाद भी उनके पति उनकी जगह बैठकों और कार्यक्रमों में चले जाते हैं। कई तो पूरा काम ही करते हैं। यहां तक कि साइन भी कर देते हैं। पत्नी नाम के लिए जनप्रतिनिधि रहती हैं। लेकिन इंदौर नगर निगम में पत्नी की जगह बैठक पहुंचे पति को गजब बेइज्जती का सामना करना पड़ा।दरअसल, इंदौर नगर निगम कार्यालय की एक बैठक का वीडियो सामने आया है। जिसमें निगम आयुक्त हर्षिका सिंह सख्त तेवर में दिखाई दीं और उन्होंने महिला पार्षद की जगह बैठक में पहुंचे पति को जमकर ना केवल पटकार लगाई, बल्कि मीटिंग से भी बाहर कर दिया।
वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। कमिश्नर ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 में विकास कामों पर चर्चा के लिए पार्षदों को बुलवाया था। लेकिन एक महिला पार्षद ना पहुंचकर पति पहुंच गया था, जिसको देखकर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह का पारा हाई हो गया।इंदौर निगम कमिश्नर ने पार्षद पति को फटकार लगाते हुए कहा कि पार्षद की जगह आप ही फाइल पर साइन करोगे क्या?निगमायुक्त ने कड़े शब्दों में कहा कि बाकी सारी चीजें बर्दाश्त कर सकती हूं, लेकिन ये नहीं करूंगी। या तो आप उन्हें बुलाए नहीं तो आप जा सकते हैं। बाकी सारी महिला पार्षद मिलती और अपनी बात रखती हैं तो आप क्यों इंटर फेयर करते हैं।
More Stories
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।