हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर शामली, कैराना। करीब पांच माह पहले मामौर क्षेत्र में खाद के गड्ढों व नवीन परती की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के बाद राजस्व विभाग ने दोनों कब्जाधारियों पर जुर्माना लगाते हुए गांव में जुर्माने के नोटिस चस्पा कर दिए।
पंजीठ निवासी समरयाब ने मामौर क्षेत्र में खाद के गड्ढों की 0.0400 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा करके प्राइवेट स्कूल बना रखा था। इसके अलावा मामौर में ही नवीन परती की 0.0410 हेक्टेयर भूमि पर मेहरबान निवासी पटनी परतापुर हाल निवासी मामौर ने अवैध कब्जा करके मकान बना रखा था। अगस्त 2022 से पहले राजस्व विभाग ने वाद दायर करके दोनों कब्जाधारियों से भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया था।
More Stories
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।