संजय मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
सहारनपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां पर डेंगू का कहर थमने का नाम नही ले रहा है मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक अब तक 61 मामले डेंगू पीड़ितों के उनके संज्ञान मे आ चुके हैं जिनमे से पांच लोग अभी भी सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में है भरती रह कर अपना इलाज करा रहे है बाकी लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो जाने के चलते उन्हें छुट्टी दे जा चुकी है जब इस बाबत CMO सहारनपुर संजीव मांगलिक से बात की तो उनका कहना है कि मरीजो के तीमारदार प्लेटलेट्स कम होते ही पैनिक हो जाते है प्लेटलेट्स सामान्य बुखार मे भी कम हो जाती है इसमे डरने की कोई बात नहीं है अगर डेंगू के मरीज की प्लेटलेट्स 10, 20 या 30 हजार तक पहुंच जाती है तो अच्छे फिजिशियन से ही अपना इलाज करन या फिर जिला अस्पताल आकर अपना इलाज ककरवाये उन्होनें यह भी बताया की कीसी भी दशा मे मौहल्ले पड़ोस के झोलाछाप डॉक्टर से दवाई लेकर अपनी जान जोखिम में डालें डेंगू बुखार से डरने की नही लडने की जरूरत है
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर की भागीदारीl
एम्स ऋषिकेश के खाते मे जुडी एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि, यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने सफलतापूर्वक की दो मरीजों की पेनाइल इम्प्लांट सर्जरीl
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग हरिगिरि ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का किया निरीक्षण, अस्पताल मे मौजूद सभी व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा, अस्पताल मे चन्दन पेथोलोज़ी लैब पर स्टॉफ की कमी पर जताई नाराजगी, लैब संचालक को कार्मिक बढ़ाने के दिए निर्देश l