July 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर मे डेंगू के मामलो का आंकडा पहुंचा 60 के पार, 5 मरीजो का अभी भी चल रहा है ईलाज।

 

संजय मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर 

सहारनपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां पर डेंगू का कहर थमने का नाम नही ले रहा है  मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक अब तक 61 मामले डेंगू पीड़ितों के उनके संज्ञान मे आ चुके हैं जिनमे से पांच लोग अभी भी सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में है भरती रह कर अपना इलाज करा रहे है बाकी लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो जाने के चलते उन्हें छुट्टी दे जा चुकी है जब इस बाबत CMO सहारनपुर  संजीव मांगलिक से बात की तो उनका कहना है कि मरीजो के तीमारदार प्लेटलेट्स कम होते ही पैनिक हो जाते है प्लेटलेट्स सामान्य बुखार मे भी कम हो जाती है इसमे डरने की कोई बात नहीं है अगर डेंगू के मरीज की प्लेटलेट्स 10, 20 या 30 हजार तक पहुंच जाती है तो अच्छे फिजिशियन से ही अपना इलाज करन या फिर जिला अस्पताल आकर अपना इलाज ककरवाये उन्होनें यह भी बताया की कीसी भी दशा मे मौहल्ले पड़ोस के झोलाछाप डॉक्टर से दवाई लेकर अपनी जान जोखिम में डालें डेंगू बुखार से डरने की नही लडने की जरूरत है 

You may have missed

Share