डीएम ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र बाटें
रिपोर्ट= परीक्षित गुप्ता बिजनौर
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में खेलो इण्डिया खेलो तथा सीबीएसई कलस्टर शूटिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाडियों को मेडल पहना कर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित किए गए छात्रों में एक छात्र दीप अहलावत का चयन इंदौर मऊ (मध्य प्रदेश) के आर्मी स्कूल शूटिंग स्पोर्ट्स के लिए भी हुआ है।
इस अवसर पर उन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि वे देश का भविष्य हैं, उन्हें अपने देश और अपने उज्जवल भविष्य के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे ताकि वे शूटिंग प्रतियोगिता में उच्चतम स्थान प्राप्त कर देश और जिले का गौरव बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और उन्हें हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्व है।
शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रजत पदक (मेडल) प्राप्त करने वाले शूटर्स में और खेलो इंडिया खेलों में भी चयनित अंश डबास, दूसरा स्थान पर समीर यादव ब्रॉन्ज मेडल, टीम की एंट्री हेजलमून स्कूल से पहले अंडर 14 वर्षीय स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले शूटर्स में समीर, सक्षम, पार्थ तोमर तथा दूसरा 17 वर्ष से कम स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले शूटर्स में सोना, गौरीशा, वैष्णवी, शबनूर तथा देववंश, आदित्य, अनुभव, तीसरा तथा अंडर 19 वर्षीय व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक प्राप्त करने वाले करमजीत हैं।
इस अवसर पर जिला राईफल एसोसीएशन बिजनौर के संयुक्त सचिव खान जफर सुल्तान, कुंवर कुशलपाल सिंह, नाज़िश वक़ार, कोच आकाश कुमार संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
नन्दगंज के करण्डा ब्लॉक धर्मपुर में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ,खिलाड़ियों के कारण आज भारत का विश्व भर में डंका बज रहा है: सुजीत यादव
देहारादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम मे राहुल बोस ने 38वें राष्ट्रीय खेल के रग्बी सेवेंस क्वार्टर फाइनल का किया अवलोकन,
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।