अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला गांधी कालोनी निवासी व्यापारी ने गंगा जी मे छंलाग लगा कर आत्महत्या कर ली रात में उनके मोबाइल की लोकेशन हरिद्वार में गंगा के विष्णु घाट पर मिली, जहां से आज शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को मिलेगा।
बताया जा रहा है कि गांधी कालोनी की गली नंबर 16 निवासी 55 वर्षीय राकेश चावला ने कुछ दिन पहले ही बेटे की शादी की थी और उससे पहले घर का पुनर्निर्माण कराया गया था। परिजनों के अनुसार पिछले कई दिनों से वह तनाव में चल रहे थे और दो दिन पहले घर से बिना बताए लापता हो गए थे और आज हरिद्वार जाकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार गांधी कॉलोनी निवासी व्यापारी राकेश चावला कई दिनों से तनाव में चल रहा था। तनाव इतना बढ़ गया कि व्यापारी परिवार को बिना बताए हरिद्वार चले गए, जहां अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या के मूल कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
व्यापारी की नई मंडी में मोबाइल रिचार्ज व गिफ्ट गैलरी की दुकान है। इस दुखद समाचार का पता चलते ही गांधी कालोनी में शोक की लहर दौड़ गई
More Stories
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।