September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना नई मंडी पुलिस ने ज्वेलर की दुकान मे हुई चोरी का किया खुलासा, चोरी के गहनो सहित दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।

हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर। सर्राफ की दुकान में चोरी करने वाले दो बदमाशों को नई मंडी थाना पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया है।बदमाशों के पास से चोरी के जेवरात व अन्य सामान भी बरामद करते हुए उनसे पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।

नई मंडी थाना क्षेत्र के पटेलनगर स्थित सर्राफ अंशु जैन की ज्वैलरी शॉप में गत 24 जनवरी की रात बदमाशों ने नकब लगाकर लाखों कीमत के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया पीडित सर्राफ ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से नई मंडी थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने बताया कि 24 जनवरी को अंशु जैन पुत्र स्व. सुरेन्द्र जैन निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ने थाना नई मण्डी पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी की दुकान तोडकर दुकान के अन्दर रखे सोने व चॉदी का सामान व आभूषण चोरी कर लिये है। तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई ।आज घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को रेलवे लाईन के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों में अशोक पुत्र कुन्दन निवासी रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी और अजीत पुत्र कुन्दन निवासी रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी शामिल है।

अभियुक्तो से बरामद सामान

06 चैन, 01 हार, 37 बच्चों के कडे, 74 अगूंठी, 122 नाग-नागिन व 03 जोडी त्रिसूल, 18 शाऊ बच्चो के, 14 मंगल सूत्र पैन्डिल, 51 ताबीज, 621 बिछवे, 63 पाजेब, 10 राखी, 22 तगडी व हथफूल (सफेद धातु),02 गिलाश, 02 कटोरी, 03 प्लेट (सफेद धातु), 05 मूर्ति, 274 ग्राम सिक्के (सफेद धातु) और 02 अगूंठी, 20 नाक की लौंग, 01 जोडी कान की बाली(पीली धातु) की बरामद हुई है।

 

You may have missed

Share