December 23, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने दीपावली की पूर्व संध्या पर थानाक्षेत्र शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त/वाहन चेकिंग कर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।

आज दिनांक 30.10.2024 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल द्वारा दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था रखने हेतु पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र शाहपुर के अन्तर्गत भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मिश्रित आबादी वाली क्षेत्रों, बाजारों आदि में पैदल गस्त एवं वाहन चेकिंग की गयी। महोदय द्वारा आमजनमानस से संवाद कर शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया तथा सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि त्यौहारों के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चौराहों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध किए गए है तथा पर्याप्त संख्या में पुरूष/महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। संवेदनशील स्थलों पर सी0सी0टी0वी0/ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गयी है। आवागमन के मार्गो, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रभावी मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

 

Share