सहारनपुर ब्यूरो (राष्ट्रीय दिया समाचार)
विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दरोगा को किया गिरफ्तार
भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर कितने बडे दावे हो ,भ्रष्टाचार को लेकर भले ही कितने कड़क अल्फाज रहे हो भले ही योगी के इरादे शीशे की तरह स्पष्ट हो लेकिन इसके बावजूद कुछ खाकी के मद मे चूर खाखी वर्दीधारी मुखिया की नीति में पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे योगी जी जितनी कोशिश कर रहे हैं खाकी को बेहतर बनाने की उतने ही भ्रष्टाचार में लिप्त मामले सामने आ रहे हैं एक ऐसा ही मामला सहारनपुर जनपद में सामने आया है जहां थाना नकुड में तैनात पेशकार दरोगा हरपाल बिश्नोई को विजिलेंस की टीम ने ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया दरोगा को पुलिस लाइन के गेट पर बने एटीएम के पास से महेश सैनी पीड़ित व्यक्ति से ₹50000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा है पिछले काफी समय से दरोगा महेश सैनी को परेशान कर रहे थे जिसके बाद महेश सैनी ने विजिलेंस टीम का सहारा लिया फिलहाल आरोपी दारोगा को विजिलेंस टीम अपने साथ ले गई है और इस मामले में पूछताछ कर रही है दरअसल मामला यह है कि सहारनपुर जनपद के थाना सरसावा क्षेत्र के अहमदपुर शादाब के रहने वाले महेश कुमार सैनी ने बताया कि मवी कला गांव का प्रदीप नाम के लड़के ने उनके ऊपर झूठा मुकदमा एससीएसटी एक्ट का दर्ज कराया था उनकी दुकान में एक महिला काम करती है और उसी के लड़के के साथ विवाद हुआ था जिसके बाद उनहोने उस लडके के खिलाफ थाना चिलकाना में एक तहरीर दी थी लेकिन उनका आरोप है कि उनका मामला दर्ज नहीं हुआ था बल्कि उल्टे उनके ऊपर एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया इस मामले में सीओ के यहाँ जांच गई थी। जब वह अपने कुछ साथियों के साथ क्षेत्राधिकारी के यहां गए थे मिलकर बात बताई थी तो वहां पर दरोगा हरपाल विश्नोई मिलि था जिसने मामला निपटने के ₹100000 मांगे थे और 80 में तय हुआ और उन्होंने यह तक कहा कि किसी को साथ मत लाना अकेले ही आना और उनसे अकेले में ही मिलना शुरू कर दिया इसी मामले को लेकर दरोगा ने दो दिन पूर्व उन्हें फोन किया और पैसों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पैसों का बंदोबस्त हो गया है मैं बैंक में ही हूं इस पर दरोगा ने कहा कि मुझे थोड़ी जल्दी है वह सहारनपुर नहीं मिल रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें घर जाना है तो वह यहां उन्होंने पुलिस लाइन बुलाया और में गेट के पास एटीएम है वहीं से उन्होंने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया और उन्होंने जब पैसों के बारे में पूछा तो उसने उन्हें ₹50000 दे दिए और और ₹30000 बाद में देने की बात कही दरोगा को पैसे देने के बाद उन्होंने विजिलेंस टीम को सर पर हाथ फेर कर इशारा कर दिया बस फिर क्या था विजिलेंस टीम ने तुरंत दरोगा को अरेस्ट कर लिया लेकिन दरोगा ने रिश्वत लेने की बात से इनकार किया तो पीड़ित ने उनकी जेब खंगालने के लिए कहा जिस पर जेब में रखे ₹50000 सामने आ गए जो कि एक ही नंबर सीरीज के थे। पीड़ित ने बताया कि इस मामले को लेकर वह नकुड क्षेत्र के विधायक मुकेश चौधरी से भी मिले थे इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री और औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी के भाई से भी मिले थे और दोनों ने हीं क्षेत्राधिकारी को फोन कर सच्चाई से अवगत भी कराया था। लेकिन यहां पर भी दरोगा चाल खेल गया और कहां की इस बारे में क्षेत्राधिकार से बात मत करना क्योंकि वह राजनीतिक दबाव में काम नहीं करते हैं फिलहाल विजिलेंस टीम ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l