December 24, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रोटरी क्लब ने केएलजी पब्लिक स्कूल में कार्यशाला कर बच्चों को समझाया भारतीय संस्कृति व संस्कार का महत्व, अपने माता-पिता व गुरूजनों का आज्ञा का पालन करने वाले बच्चे बनते हैं संस्कारवान…सुरेन्द्र चौहान ।

सुरेन्द्र चौहान (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर 

*सहारनपुर।* रोटरी क्लब सहारनपुर कोंटिनेंटल के तत्वावधान में आयोजित *मन के जीते जीत* कार्यशाला में वक्ताओं ने स्कूली बच्चों को भारतीय संस्कार और संस्कृति की महत्ता बताते हुए उनकी उपयोगिता से भी अवगत कराया।

शारदा नगर स्थित केएलजी पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब सहारनपुर कोंटिनेंटल के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, स्कूल की प्रधानाचार्य बबीता मलिक, रोटरी क्लब के डीजी राजपाल सिंह, मोटिवेशनल स्पीकर सलिल चोपड़ा व रोटरी क्लब सहारनपुर कोंटिनेंटल के अध्यक्ष कपिल गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। तत्पश्चात केएलजी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

कार्यशाला में चंडीगढ़ से पधारे *मोटिवेशनल स्पीकर सलिल चोपड़ा* ने बच्चों को भारतीय संस्कार और संस्कृति के महत्व बताते हुए उनकी उपयोगिता से भी अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि बचपन में शिक्षक हमें जो पढ़ाता है वह हमेशा याद रहता है। उन्होंने बच्चों से अच्छी संगति में रहने की सीख देते हुए कहा कि जो दूसरों का अच्छा करता है, ईश्वर उसका स्वयं अच्छा करता है। उन्होंने बच्चों से अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किय ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके।

*प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान* ने कहा कि वर्तमान माहौल में सोशल मीडिया का हमारे जीवन में अधिक प्रभाव रहता है लेकिन हमें अपने माता-पिता व गुरूजनों का आज्ञा का पालन करते हुए अच्छे कार्य करने के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि हमारा भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने बच्चों को दूसरों की मदद करने के लिए भी प्रेरित किया ताकि बच्चे भविष्य में आदर्श नागरिक बन सकें।

*समाजसेवी संदीप शर्मा* ने कहा कि बचपन में ही बच्चों को संस्कारवान बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं का बच्चों पर विशेष प्रभाव पड़ता है और कार्यशाला में समझाई गई बातों पर वह अमल भी करते हैं।

*स्कूल की प्रधानाचार्य बबीता मलिक* ने भी बच्चों को अपने जीवन में संस्कार अपनाने के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने की आवश्यकता बताई। कार्यशाला को रोटरी क्लब के डीजी राजपाल, अनिल मदान, तपेश ममगई, कर्नल संजय मिड्ढा, दीपक पोपली, दीपक सचदेवा, शुभम वोहरा, प्रिंस आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यशाला का संचालन रिन्नी मेहंदीरत्ता ने किया।

Share