July 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कला प्रदर्शनी के दूसरे दिन कलाकारो के ब्रश ने मोहा दर्शको का मन,26 फरवरी तक चलेगी कला प्रदर्शनी।

हिमांशु मित्तल  (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर 

मुजफ्फरनगर। आदर्श कॉलोनी स्थित निर्मल भवन में कला प्रदर्शनी के दूसरे दिन कलाकारों ने सुंदर कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। कलांगन से जुड़े कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पद्म भूषण रामवी सुतार के 98वें जन्मदिवस पर 98 दीपक जलाए। कार्यक्रम में मेरठ से पहुंचे प्रसिद्ध कलाकार एवं लेखक डॉ. आरए अग्रवाल ने रामवी सुतार के सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़ते हुए उन्हें महान शिल्पी बताया।पूर्व प्रधानाचार्य शिव कुमार यादव और प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि कलात्मक गतिविधियों से विद्यालयों में अनुशासन की बढ़ती हुई समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है।कलांगन सेवा ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. महावीर सिंह ने कलांगन कार्यालय को कलांगन आर्ट गैलरी का स्वरूप प्रदान कर नवोदित कलाकारों को उनके चित्रों के प्रदर्शन के लिए एक स्थान उपलब्ध कराया है।
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी 26 फरवरी तक निर्मल भवन में चलेगी। इस दौरान डॉ. राजबल सैनी, डॉ, प्रवीण पटेल, प्रोफेसर अमित कुमार, डॉ. वेदपाल सिंह, कलाकार जनेश्वर दास मौजूद रहे।

You may have missed

Share