September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर पुलिस ने बारातीयो की जेब काटने वाले गिरोह को किया गिरफ़्तार,नाचते नाचते कर देते थे जेबो पर हाथ साफ,

हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना पुलिस द्वारा तीन जेब तराशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस द्वारा जेब कतरो के कब्जे से 5200 रुपए की नगदी, ड्राइविंग लाइसेंस, अवैध हथियार सहित चार जिंदा कारतूस एवं नाजायज चाकू बरामद किए।

गिरफ्तार किए गए जेब कतरो की पहचान जीशान पुत्र अहसान निवासी खालापार, नौशाद पुत्र भूरा निवासी नाज कालोनी मिमलाना रोड एवं सुहैल उर्फ चैकड पुत्र नसीम निवासी मौहल्ला लददावाला थाना कोतवाली नगर के रूप में हो पाई है।नई मंडी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 27 जनवरी को नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिलासपुर में शादी समारोह के दौरान जेब कतरो द्वारा अपने हाथों की सफाई से शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए मेहमानों की जेबों को खंगाला गया था। गौरतलब है कि गत 6 फरवरी को जेब कतरो द्वारा घटना को दिए गए अंजाम से अवगत कराते हुए कन्हैया पुत्र किरण पाल निवासी धन्धेडा थाना सिखेडा द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। वही नई मंडी थाना पुलिस द्वारा घटना को संदिग्ध मानते हुए एवं जेब कतरो के गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के सभी गुप्तचरों को अलर्ट करते हुए जेब कतरो के बारे में छानबीन करने के निर्देश दिए गए।

शनिवार को नई मंडी थाना पुलिस द्वारा तीन जेब कतरो को पचेंडा पुल हाईवे से आगे मुस्तफाबाद कट से गिरफ्तार किया गया। नई मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये जेब कतरे जीशान पर शहर के मंडी थाना एवं शहर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।

You may have missed

Share