August 10, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बिना नक्शे पास कराये सभी बैंक्टहालो को नोटिस के बाद MDA ने वृन्दावन गार्डन को किया सील ,व्यापारीयो ने विरोध मे लगाया जाम

मुजफ्फरनगर। मानकों के अनुरूप संचालन न होने पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने जनपद के 90 बैंकटहॉल मालिकों को नोटिस थमाये थे और नक्शा पास कराने के लिये कहा था, लेकिन बैंकटहॉल मालिकों ने एमडीए के नोटिस को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई और जवाब भी नहीं दिया, जिस पर आज एमडीए की टीम ने भोपा रोड पर स्थित वृंदावन बैंकटहाल को सील कर दिया। बैंकटहाल को सील करने की सूचना मिलते ही बडी संख्या में बैंकटहॉल मालिक व व्यापारी वहां पहुंच गये और हंगामा करते हुए भोपा रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर जाम खुलवाया, तो बैंकटहॉल मालिक व व्यापारी एमडीए ऑफिस पहुंच गये और सचिव का घेराव कर दिया। इस दौरान काफी देर तक दोनों पक्षों में तर्क-वितर्क चलता रहा। एमडीए सचिव ने मानक पूरे न होने तक सील खोलने से इंकार कर दिया और कडी कार्यवाही करने की भी चेतावनी दे डाली।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम लगातार जनपद में अवैध रूप से संचालित बैंकट हाल स्वामियों को चेतावनी दे रही थी, लेकिन बैकटहॉल मालिक एमडीए की चेतावनी को गंभीरता से नहीं ले रहे थे, जिसके बाद एमडीए की टीम को कार्यवाही करने पर मजबूर होना पडा। इसी कडी में आज एमडीए की टीम ने बड़ी कार्यवाही की, जिससे हडकंप मच गया। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में एमडीए की टीम ने भोपा रोड पर स्थित वृंदावन गार्डन बैंकटहाल को सील कर दिया गया और गेट पर सील लगा दी गई। इस दौरान एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सदर तहसीलदार अभिषेक शाही, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव, एमडीए की पूरी टीम व पुलिस बल भी मौजूद रहा। भाजपा से जुडे गांधी टेंट हाउस के मालिक पंकज जैन का ही वृंदावन गार्डन है, जिसके सील होने से हडकंप मच गया है। पंकज जैन लगातार भाजपा के जनप्रतिनिधियों के सम्पर्क में रहते है और बडे-बडे आयोजनों की व्यवस्था संभालते है, लेकिन जिला प्रशासन ने उनका ही बैंकटहाल सील कर दिया, जिससे दूसरे बैंकटहॉल मालिकों में भी हडकम्प मच गया और कागजी कार्यवाही दुरूस्त करने में जुट गये।

You may have missed

Share