सहारनपुर के रादौर ग्राम में प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम मे पहुचे ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन तीतरों ईकाई के पत्रकारों मुख्य अतिथि ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया
तीतरों सहारनपुर के ग्राम रादौर में भारतीय विकास सेवा संगठन द्वारा कराए जा रहे प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन तीतरों ईकाई के पत्रकारों को मास्टर अजीत सिंह ने कहा पत्रकार देश का चौथा स्तंभ होने के साथ साथ गरीब मज़लूमो की मजबूती से आवाज़ उठाने का प्लेटफार्म भी है पत्रकार सरकार और जनता के बीच एक सेतु का काम करता है जब आम लोग सरकार शासन और प्रशासन के सामने अपनी गुहार लगा लगा कर मायूस हो जाते है तब उनहे पत्रकारों की याद आती है एक पत्रकार ही होता है जो मजलूमो की तूती रूपी आवाज को नक्कारा बना कर सरकार तक पहुंचता है उन्होने ये भी कहा कि सभी पत्रकारो को पूरी ईमानदारी से अपनी कलम का प्रयोग कर सच्ची कहानी बयान करनी चाहिए उन्होने कहा की मे पत्रकारों की बहुत इज़्ज़त करता हूँ इस दौरान ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन गंगोह/तीतरों ईकाई के संयोजक शराफत मिर्ज़ा,जीपीए तीतरों उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा,सचिव संदीप कुमार कश्यप,सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे।
More Stories
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने यातायात माह नवम्बर 2024 का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।