मंजीत सिंह (राष्ट्रीय दिया समाचार) पौधा साहिब
आज पांवटा साहिब में रक्तदान शिविर में वरिष्ठ पत्रकार और दून प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान श्यामलाल पुंडीर भी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। मौका कोई भी हो। कभी भी रक्तदान किया जा सकता है। किसी NGO का शिविर हो या किसी राजनैतिक दल का शिविर हो और जब भी किसी को जरूरत हो रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती है। क्या पता उनका एक यूनिट किसके काम आए। यही तो है जिसको जाति और धर्म नही बांटा जा सकता।
उन्होंने पहले नाहन से आई डॉक्टर निशी जयसवाल एचओडी ब्लड बैंक के पास जाकर क्लब के पूर्व प्रधान ने पूछा क्या 54 साल की उम्र में भी रक्तदान कर सकते है। तो डॉक्टर ने पहले पूछा आपको कोई बीपी, शुगर या कोई अन्य समस्या तो नहीं। नहीं डॉक्टर मैडम ऑल इज वेल। फिर फॉर्म भरकर दून प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान ने एक यूनिट रक्त दान किया। इसके पहले भी वह रक्तदान कर चुके है।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर की भागीदारीl
एम्स ऋषिकेश के खाते मे जुडी एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि, यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने सफलतापूर्वक की दो मरीजों की पेनाइल इम्प्लांट सर्जरीl
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग हरिगिरि ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का किया निरीक्षण, अस्पताल मे मौजूद सभी व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा, अस्पताल मे चन्दन पेथोलोज़ी लैब पर स्टॉफ की कमी पर जताई नाराजगी, लैब संचालक को कार्मिक बढ़ाने के दिए निर्देश l