August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हिमाचल के पावटा मे पत्रकारो ने पेश की मिसाल, पत्रकारिता के साथ-साथ निभाया मानवता धर्म,ब्लड बैंक जाकर किया रक्तदान।

मंजीत सिंह (राष्ट्रीय दिया समाचार) पौधा साहिब

आज पांवटा साहिब में रक्तदान शिविर में वरिष्ठ पत्रकार और दून प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान श्यामलाल पुंडीर भी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। मौका कोई भी हो। कभी भी रक्तदान किया जा सकता है। किसी NGO का शिविर हो या किसी राजनैतिक दल का शिविर हो और जब भी किसी को जरूरत हो रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती है। क्या पता उनका एक यूनिट किसके काम आए। यही तो है जिसको जाति और धर्म नही बांटा जा सकता।

उन्होंने पहले नाहन से आई डॉक्टर निशी जयसवाल एचओडी ब्लड बैंक के पास जाकर क्लब के पूर्व प्रधान ने पूछा क्या 54 साल की उम्र में भी रक्तदान कर सकते है। तो डॉक्टर ने पहले पूछा आपको कोई बीपी, शुगर या कोई अन्य समस्या तो नहीं। नहीं डॉक्टर मैडम ऑल इज वेल। फिर फॉर्म भरकर दून प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान ने एक यूनिट रक्त दान किया। इसके पहले भी वह रक्तदान कर चुके है।

You may have missed

Share