August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उपमंडल अधिकारी ने पौंटा साहिब मे बंदरो को पकडकर लोगो को राहत दिलाने का दिया निर्देश, फेरी फड और पटरी वालो का भी होगा सत्यापन।

संजीव शर्मा(राष्ट्रीय दिया समाचार हिमाचल हैड )

उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बन्दरों के आतंक को देखते हुए इन्हे पकड़ने के लिए खण्ड विकास अधिकारी तथा कार्यकारी अधिकारी, पांवटा साहिब को निर्देश जारी करते हुए कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन बन्दरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बन्दरों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा हैं, जिसके कारण किसानो को आर्थिक हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि ये खुंखार बंन्दर सड़क पर चल रहे राहगीरों पर भी हमला बोल देते हैं।

उन्होंने बताया कि इन बन्दरों से निजात पाने के लिए वन मण्डल अधिकारी पांवटा साहिब ने बंदरों को पकड़ने वाली टीम गठित की है तथा इस टीम का मो0नं0 78075-00617 उपलब्ध करवाया है। उन्होंने अधिकारियों को बंदरों को पकड़ने वाली इस टीम के साथ विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के बन्दरों को पकडवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि शहर तथा ग्रामवासियों को असुविधा का सामना न करना पडे।

इसके साथ-साथ उन्होने बाहरी राज्यो आकर यहा पर पटरी रेडी फेरी वालो के सत्यापन करने के भी निर्दश जारी किये है गौरतलब है कि पौधा साहिब मे इस तरह के काफी लोग अपराधिक गतिविधियो मे लिप्त पाये गये है उन्होने सभी स्थानीय लोगो से अनुरोध किया है कि कीसी बाहरी आदमी को अपनी मकान दुकान किराये पर देने से पहले सुनिश्चित कर ले कि वह व्यक्ति अपराधिक प्रवति का तो नही है और इसका पता लगाने के लिए पुलिस सत्यापन सबसे आसान उपाय है ताकि बाद मे मकान या दुकान मालिक पर कोई आंच ना आये और पोटासाहिब मे चैन औ अमन बना रहे ।

You may have missed

Share