कृष्ण कुमार मिश्रा (राष्ट्रीय दिया समाचार) चित्रकूट
चित्रकूट: हरियाणा प्रदेश में मेवात के नुंह में हिंदू तीर्थयात्रियों पर इस्लामी जिहादियों, आतंकवादियों द्वारा भारी पथराव, आगजनी, हिंसा, और गोलीबारी किए जाने तथा दो पुलिस होमगार्ड, बजरंग दल के दो कार्यकर्ता की जिहादियों द्वारा हत्या किए जाने एवं बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को घायल किए जाने के जघन्य कृत्य के विरुद्ध चित्रकूटधाम के साधू-संतों, हिंदू संगठनों द्वारा व्यापक विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
भरतघाट में सभा को संबोधित करते हुए विरक्त संत मण्डल के अध्यक्ष ब्रम्हचारी सनकादिक ने कहा देश में इस्लामिक जिहाद को जड़ से समाप्त किये जाने के लिए भारत सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए। तथा धर्मांतरण रोकने हेतु सख्त कानून लागू किए जाएं।
कामदगिरि पीठम के संत मदनगोपाल दास ने छद्मबेशी घुसपैठियों की सघन पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई किए जाने, एक देश एक कानून लागू किए जाने तथा एक देश एक शिक्षा लागू करने जिहादी शिक्षा एवं जिहादी शिक्षा केंद्रों पर पाबंदी लगाने, मेवात के नुंह में जिहादी उन्माद में मारे गए मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए एवं घायलों को 20-20 लाख रुपए की सहायता प्रदान किए जाने तथा उनके परिवारी जनों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की बात कही।
विरोध प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद के जिला सहमंत्री अर्चन भाई, सतना विहिप के उपाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी, बजरंग दल, जिला संयोजक अंकित सिंह पटेल ने भी जिहादी कट्टरवाद के खिलाफ हुंकार भरी।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विरक्त संत मंडल के अध्यक्ष ब्रह्मचारी सनकादिक महाराज सचिव मदन गोपाल दास रामानंद आश्रम के बलराम दास सीता शरण दास माधव दास प्रहलाद दास रामकरण दास दिनेश दास भगवान दास, विहिप संगठन मंत्री ऋषभ शुक्ला, मठ-मंदिर प्रमुख अजय मिश्रा, छात्रनेता ओमराज तिवारी, राहुल पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में साधू-संत, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
More Stories
देहरादून मे बसंत पंचमी के मौके पर भक्तो ने सजाये पंडाल,बिहारी महासभा ने विधि विधान से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना।
मुजफ्फरनगर के हनुमान मन्दिर हनुमान चौक पर विधिविधान के साथ मां सरस्वती जी पूजन हवन कर मनाया बसंत पंचमी उत्सव।
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।