रामभक्ति में डूबे शहजाद ने बदल लिया धर्म, सनातनी बनने के लिए उसने बिजली विभाग की नौकरी भी छोड दी ये मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से सामने आया है जहा एक मुस्लिम रामभक्त युवक ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अपना धर्म बदल लिया है। इसके लिए उसने बिजली विभाग की नौकरी भी छोड़ दी। अब वह दुकान खोलने की तैयारी में है। आइए जानते हैं पूरा मामला… भगवान श्रीराम की भक्ति के अनूठे किस्से हमेशा सामने आते रहे हैं। ईश्वर की भक्ति के जुनून में साधक कुछ ऐसा कर जाते हैं। जो दूसरों के लिए मिसाल बन जाता है। ऐसा ही एक केस यूपी के सहारनपुर में सामने आया। यहां शादरा नगर निवासी मुस्लिम युवक शहजाद ने रामभक्ति में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अपना धर्म बदल लिया। इतना ही नहीं, शहजाद का कहना है कि जल्द ही उसकी बहन और मां भी सनातन धर्म अपना लेंगी। इसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। बहरहाल, शहजाद का धर्मांतरण सहारनपुर के आवास विकास स्थित हरि मंदिर में विधि विधान से कराया गया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे मौजूद रहे धर्म परिवर्तन करने के बाद युवक ने अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है सहारनपुर के आवास-विकास स्थित हरि मंदिर मे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शहजाद के धर्मांतरण की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद शहजाद से करण चौधरी बने युवक ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। उसे डर है कि उसके इस कदम से कुछ लोगों की नाराजगी बढ़ सकती है। इससे उसे जान का खतरा बना हुआ है। शहजाद का कहना है कि उसके पूर्वज भी हिंदू थे। उन्होंने काफी समय पहले धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाया था। उसकी प्रभु श्रीराम में अपार श्रद्धा है। इसलिए बजरंग दल से मिलकर उसने सनातनी बनने की इच्छा जताई थी।इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसका विधि विधान से धर्मांतरण कराया। बजरंगदल के पदाधिकारियों ने आवास विकास स्थित हरि मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ शहजाद की शुद्धिकरण कर वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ उसे हिंदू धर्म में शामिल किया। इस दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी कपिल मोहडा, अरुण, अनिल, आर्यन, राघव नेगी, विवेक, अक्षित आदि मौजूद रहे।
More Stories
देहरादून मे बसंत पंचमी के मौके पर भक्तो ने सजाये पंडाल,बिहारी महासभा ने विधि विधान से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना।
मुजफ्फरनगर के हनुमान मन्दिर हनुमान चौक पर विधिविधान के साथ मां सरस्वती जी पूजन हवन कर मनाया बसंत पंचमी उत्सव।
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।