सुरेन्द्र चौहान (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
—————-–——–;——–
सहारनपुर शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने एस0बी0डी0 जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी अपनी राजकीय ड्यूटी पर समय से उपस्थित होकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें ताकि रोगियों को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके। चिकित्सकों के निर्धारित ड्रैस कोड में न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि कोई भी चिकित्सक बिना एप्रन के न मिले। उन्होने कहा कि एप्रन चिकित्सक की पहचान दर्शाता है ताकि मरीजों और अन्य व्यक्तियों के बीच उनकी पहचान आसानी से हो जाए इसलिए इसमें लापरवाही स्वीकार्य नहीं की जाएगी।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने एस0बी0डी0 जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए कहा कि राजकीय कार्यों में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने ओपीडी में मरीजों की संख्या एवं दवाओं के पर्चे को देखकर निर्देश दिए कि मरीजों को कोई भी ऐसी दवा न लिखी जाए जो स्टॉक में न हो। उन्होने दवाओं का स्टॉक रूम देखा जिस पर उन्हे रिकार्ड मेनटेन मिला एवं सरकार द्वारा निर्धारित सभी दवाएं उपलब्ध मिली।
जिलाधिकारी को डैंटल ओपीडी में शिकायत पेटिका न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए सभी ओपीडी में शिकायत पेटिका अनिवार्य रूप से हो एवं समय समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा उसे चैक किया जाए जिससे आमजन की शिकायतों का समय से निस्तारण हो सके। उन्होने कडे निर्देश दिए कि चिकित्सालय को उच्च स्तर का बनाने के लिए शासन के निर्देशानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होने मरीजों से हालचाल जाना एवं अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में स्थापित आयुष्मान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि आयुष्मान केन्द्र किसी बडे कक्ष में स्थानान्तरित किया जाए। जिससे माननीय प्रधानमंत्री के आमजन को सुरक्षा कवच देने के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्रों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर लाभान्वित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 रतनपाल, डॉ0 कुणाल जैन सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।
More Stories
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने यातायात माह नवम्बर 2024 का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।