रिपोर्ट ÷ अक्षय ठाकुर
सहारनपुर से अंबाला जाने वाले रेलवे ट्रैक के उपर से पानी बहने के चलते रेलवे ट्रैक के नीचे से भरान हट गया जिसके कारण सहारनपुर, अंबाला रेलवे ट्रैक सरसावा क्षेत्र के हैदरपुर रेलवे फाटक के पास से धस गया जब इस बात का पता रेलवे के अधिकारीयो को चला तो उनके हाथ पाव फूल गये क्योकि अमृतसर एक्सप्रेस सहारनपुर के लिए निकल चुकी थी आनन फानन मे उच्च अधिकारियो को मामले की जानकारी देकर तुरंत अमृतसर एक्सप्रेस को क्षतिग्रस्त हुई लाइन से एक किलोमीटर पहले रोक कर सहारनपुर से अंबाला जाने वाले रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया जब अधिकारिय से इस बाबत बात की तो पता चला कि लगातार हो रही बारिश के चलते हथिनी कुंड बैराज मे पानी का लेवल खतरे के निशान करीब पहुच गया था जिस के चलते हथिनी कुंड बैराज से पानी छोडा गया है जो जंगल के रास्ते रेलवे ट्रैक तक पहुच गया और रेलवे लाइन को नुकसान पहुचाकर निकल रहा है जिसकी वजह से इस रेलवे ट्रैक को फिलहाल बंद किया जा रहा है रेलवे ट्रैक की मरम्मत के बाद ही ट्रेन का संचालन शुरू किया जायेगा फिलहाल रेलवे ट्रैक मे हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा पानी उतरने के बाद की रेलवे लाईन की मरम्मत हो पायेगी
More Stories
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।