मंजीत सिह ( राष्ट्रीय दिया समाचार) पौंटा साहिब)
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के मैरामसीत के बीएसएफ में हेड कांस्टेबल सरवन कुमार का मध्य कश्मीर श्रीनगर जिले के पंथा चौक इलाके में शनिवार रात को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह पंथा चौक स्थित 42 बटालियन बीएसएफ में कार्यरत थे। वह अचानक बेहोश हो गए तो उन्हें इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकीय और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शव को संबंधित इकाई को सौंप दिया गया।
उनके पार्थिव शरीर को बीएसएफ जवानों की टुकड़ी द्वारा उनके पैतृक गांव जिला मंडी के मैरामसीत में पहुंचाया गया। यहां पर रविवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी। बेटे ने उनको मुखाग्नि दी। हेड कांस्टेबल सरवण कुमार की दो बेटियां, एक बेटा और पत्नी हैं।
उनकी बड़ी बेटी बीएससी कर चुकी हैं और छोटी बेटी प्लस टू में है। बेटा आठवीं कक्षा में पढ़ता है। एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से इस बारे में सूचना मिली है। कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशासन को इसकी सूचना है।
More Stories
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।