सुरेन्द्र चौहान (राष्ट्रीय दिया समाचार )सहारनपुर
*#सहारनपुर:-* बसन्त पंचमी पर पतंगे बाजी को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार दुकानों पर चाइनीज माँझे की बिक्री रोकने के लिये लगातार छापामारी कर रहा है, इसके बावजूद दुकानदार गुपचुप तरीके से चाइनीज माँझे को बेच रहे है, आज चाइनीज माँझे की चपेट मे आने से शारदा नगर निवासी अतुल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फाइन मे लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई, बताया जा रहा है की मृतक युवक अतुल शर्मा अपनी बाइक से खलासी लाइन के पुल के ऊपर से जा रहा था इसी दौरान चाइनीज मांझा उसके गले में उलझ गया और अधिक खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई!!l
More Stories
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।