December 23, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

चाइनीज माँझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, प्रतिबंध खूनी चाईनीज मांझे ने रेत दिया बाईक सवार का गला,परिजनो पर टूटा दुखों का पहाड।

सुरेन्द्र चौहान (राष्ट्रीय दिया समाचार )सहारनपुर 

*#सहारनपुर:-* बसन्त पंचमी पर पतंगे बाजी को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार दुकानों पर चाइनीज माँझे की बिक्री रोकने के लिये लगातार छापामारी कर रहा है, इसके बावजूद दुकानदार गुपचुप तरीके से चाइनीज माँझे को बेच रहे है, आज चाइनीज माँझे की चपेट मे आने से शारदा नगर निवासी अतुल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फाइन मे लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई, बताया जा रहा है की मृतक युवक अतुल शर्मा अपनी बाइक से खलासी लाइन के पुल के ऊपर से जा रहा था इसी दौरान चाइनीज मांझा उसके गले में उलझ गया और अधिक खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई!!l

Share