कृष्ण कुमार मिश्रा (राष्ट्रीय दिया समाचार) चित्रकूट
चित्रकूट: जनपद के कर्वी कोतवाली अंतर्गत छेछारिया ग्राम के 30 वर्षीय फूलचंद की सर्प के डसने से मौत हो गई है। परिजनों का कथन की फूलचंद खेत में धान लगाने के लिए गया हुआ था। वहीं धान लगाकर युवक थक कर खेत में पडी चरपाई में सो गया, जहां सर्प ने अचानक से सोते हुए युवक को काट लिया जिसकी जानकारी परिजनो हो होते ही परिजनों ने युवक को आनन फानन में जिला अस्पताल ले कर आए जहां युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिजनो मे शोक की लहर दौड गई फिल्हलपु पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।